50MP का डुअल कैमरा और इतनी सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ देसी कंपनी Lava का फोन, देखें इसका तोडू डिजाइन | Tech News
Lava Blaze Pro 5G को बेहद सस्ते में इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।
Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 12499 रुपये है।
Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है।
इंडिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने भारत में अपने नए देसी स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। देसी कंपनी Lava की ओर से Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। यहाँ आपको बताते चलें कि इस साल Lava के अन्य कुछ देसी फोन भी इंडिया में लॉन्च ही चुके हैं। Lava पहले ही Lava Agni 2, Yuva 2 और Blaze 5G को लॉन्च कर चुका है। हालांकि अब 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ कंपनी ने Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन को मात्र 12499 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया है। यह नया 5G स्मार्टफोन कई अन्य स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
Lava Blaze Pro 5G की टक्कर होगी इन फोन्स से (Lava Blaze Pro 5G Vs.)
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Lava ने भारत में अपने नए 5G स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही बाजार में मानो हंगामा सा मचा दिया है। 15000 रुपये की कीमत के अंदर Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन Redmi 12 5G, Poco M6 Pro, Realme Narzo 60x और Vivo T2x को कड़ी टक्कर देने वाला है। आइए जानते है कि आखिर इस फोन को सेल के लिए कब लाया जाने वाला है और इसके स्पेक्स कैसे हैं।
Lava Blaze Pro 5G Price In India
Lava की ओर से Lava Blaze pro 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 12499 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एक कलर बदलने वाली बैक से लैस है। इसके अलावा इसे दो अलग अलग रंग ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन को सेल के लिए 3 October को लाया जाने वाला है। इस फोन को आप Lava Retail Networks के अलावा Online Platform Amazon India से भी खरीद सकेंगे।
Lava Blaze Pro 5G Specifications and Feature
Lava Blaze Pro 5G संरतफोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मौजूद है। इतना ही नहीं आपको बता देते है कि फोन में 8GB रैम मौजूद है, इसके अलावा फोन में 8GB Expandable RAM भी मिलती है। फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
यह भी पढ़ें: 7 साल के Software Support के साथ आएगी Pixel 8 Series, देखें कीमत | Tech News
Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो पंच-होल डिजाइन के साथ आती है। इसके अलावा फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में ग्राहकों को एक फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इसमें एक साइड फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है।
Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का मेन कैमरा और एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile