सामने आई देसी फोन Lava Blaze Duo की लॉन्च डेट; सस्ते में आएगा दो-दो डिस्प्ले के साथ, देखें फुल डिटेल्स

Updated on 09-Dec-2024
HIGHLIGHTS

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन दो डिस्प्ले वाला सेगमेंट का पहला फोन होगा।

इस फोन में एक AMOLED Secondary Display होने वाली है।

ऐसा भी माना जा रहा है कि फोन में एक MediaTek प्रोसेसर होने वाला है।

Lava ने भारत में अपने अगले फोन लॉन्च यानि Lava Blaze Duo की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। इस फोन को इंडिया के बाजार में 16 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि यह Lava Agni 3 का ही सस्ता वैरिएन्ट होने वाला है, हालांकि इसमें आपको दो डिस्प्ले मिलेंगी। आइए जानते है कि आखिर लावा के इस फोन में आपको क्या मिल सकता है।

Lava Blaze Duo को लेकर लीक आदि से मिली महत्त्वपूर्ण जानकारी

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में 16 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। फोन को Amazon India के अलावा Lava India e-Store पर भी सेल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 50MP का सेल्फ़ी कैमरा 5500mAh की दमदार बैटरी और 12GB की रैम वाला विवो फोन हुआ 8000 रुपये सस्ता, Vivo V40 Pro को खरीदने वाले यहाँ लगा लें लाइन?

इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। हालांकि, फोन की दूसरी स्क्रीन आपको कैमरा के आसपास ही नजर आने वाली है, यह आपको बैक पैनल पर नजर आएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह डिस्प्ले 1.58-इंच की हो सकती है। यह भी एक AMOLED डिस्प्ले ही हो सकती है।

लावा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप होने वाला है, इसमें आपको एक 64MP का सोनी प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में सेंटर पंच होल में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है। Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर मिलने वाला है, यह AnTuTu पर 500K से ज्यादा स्कोर ला चुका है। फोन में 8GB की LPDDR5 रैम मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको 128GB की UFS 3.1 स्टॉरिज भी मिलने वाली है। Lava के इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च जकिया जाने वाला है। हालांकि इसे एंड्रॉयड 15 पर भी अपग्रेड किया जाने वाला है।

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, यह बैटरी 33W की Wired Fast Charging मिलने वाली है। लावा के इस फोन को कंपनी की ओर से Celestial Blue और Arctic White Color में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा आपको प्रीमियम मैट फिनिश डिजाइन भी मिलने वाला है। फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी होने वाला है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है, इसके ये वाले 5 कैमरा फीचर iPhone 16 Pro Max को दे सकते हैं मात, सभी को देखें एक एक करके

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :