भारतीय स्मार्टफोन निर्माता लावा अगले महीने देश में अपना एक नया स्मार्टफोन पेश करने के लिए तैयार है। Lava Blaze Curve 5G नाम के इस नए मिड-रेंज फोन में एक कर्व्ड स्क्रीन होगी जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है। इस हैंडसेट की माइक्रोसाइट पहले ही Amazon पर लाइव है।
इतना ही नहीं, टिप्सटर ने संभावित पहली झलक के साथ इसके कुछ लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स भी साझा किए हैं। हालांकि, ब्रांड ने डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: Jio का सस्ता प्लान, डेली 2GB डेटा के साथ Unlimited Calling और इतना कुछ
Blaze Curve स्मार्टफोन को भारत में 5 मार्च, दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। टीज़र से पहले ही यह सुझाव मिल गया है कि इस मिड-रेंजर में सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट के साथ एक कर्व्ड डिस्प्ले होगी। साथ ही इसमें दाईं तरफ वॉल्यूम और पॉवर बटन के साथ मिलती-जुलती बॉडी दिए जाने की भी उम्मीद है। टीज़र यह भी सुझाव देता है कि इस स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। आर्टिकल लिखने के दौरान इसके स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में हम ब्रांड की ओर से कुछ मुख्य स्पेक्स टीज़ करने की उम्मीद कर सकते हैं।
Lava Blaze Curve में 120Hz रिफ्रेश रेट पैनल के साथ एक 6.78-इंच AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकती है। यह हैंडसेट डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से अपनी पॉवर ले सकता है जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। उम्मीद है कि यह एंड्रॉइड 14-आधारित स्किन पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें: MWC 2024: फोन में Apps का नहीं होगा कोई काम, पूरी तरह AI से चलेगा ये Unique कॉन्सेप्ट फोन
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ एक 64MP प्राइमरी शूटर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP फ्रन्ट कैमरा भी मिलने की संभावना है। आखिर में यह डिवाइस एक 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
भारत में Lava Blaze Curve की कीमत 16000 रुपए से 19000 रुपए के बीच रखे जाने की उम्मीद है।