Lava के धाकड़ देसी फोन की हुई एंट्री, सस्ते प्राइस के साथ हिला डाला स्मार्टफोन बाजार, देखें प्राइस और स्पेक्स

Lava के धाकड़ देसी फोन की हुई एंट्री, सस्ते प्राइस के साथ हिला डाला स्मार्टफोन बाजार, देखें प्राइस और स्पेक्स

Lava के देसी स्मार्टफोन को बाजार में एंट्री मिल गई है। अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने Lava Blaze 2 5G को कम कीमत के साथ लॉन्च किया था। हालांकि अकमपनी अपने ने इस फोन की पीढ़ी के ही नए फोन यानि Lava Blaze 3 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको दमदार स्पेक्स के साथ बेहतरीन फीचर भी मिलते हैं।

आइए जानते है कि आखिर इस फोन को किस प्राइस में लॉन्च किया गया है। फोन के कुछ मुख्य स्पेक्स में 6.56-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6GB की रैम के साथ 6GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है।

Lava Blaze 3 के अन्य स्पेक्स और फीचर

Lava के इस फोन में एक 50MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 2MP का Ai Secondary Camera भी है। इसके अलावा इस फोन में आपको रिंग लाइट भी मिलती है, इसे कंपनी की ओर से Vibe Light कहा जा रहा है, फोन में एक 8MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है, इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। फोन में ग्लास बैक भी मिलती है, इसके अलावा इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। कंपनी ने इस फोन में Stereo Speaker भी जोड़े हैं।

फोन को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है, और इसमें कोई भी ब्लोटवेयर भी नहीं हैं। कंपनी ने इस फोन में एंड्रॉयड 15 के सपोर्ट का भी वादा किया है, इसके अलावा इसमें 2 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट भी मिलने वाला है।

Lava Blaze 3 5G का इंडिया प्राइस क्या है?

Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया है, इस फोन के 6GB रैम और 128GB मॉडल को लॉन्च ऑफर प्राइस में 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को आप Amazon India से खरीद सकते हैं। हालांकि यह आपको Lava Store पर भी मिल जाने वाला है। फोन की सेल 18 सितंबर, 2024 से होने वाली है।

Lava Blaze 3 5G Specifications
फीचर विशेषताएँ
डिस्प्ले 6.56-इंच (1600 × 720 पिक्सल) HD+ 20:9 LCD 2.5D कर्व्ड स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6300 6nm (2x Cortex-A76 @ 2.4GHz + 6x Cortex-A55 @ 2GHz) के साथ Arm Mali-G57 MC2 GPU
रैम और स्टॉरिज 6GB LPDDR4x रैम, 128GB (UFS 2.2) स्टॉरिज, माइक्रोSD के साथ 1TB तक विस्तार योग्य
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14
सिम डुअल सिम
कैमरा 50MP रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर, LED फ्लैश, 2MP सेकेंडरी AI कैमरा; 8MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा
फिंगरप्रिंट सेंसोर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसोर
पोर्ट्स और कनेक्टिविटी 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, 5G SA/ NSA (n1/n3/n5/n8/n28/n40/n41/n77/n78 बैंड्स), डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB Type-C
आयाम और वजन डायमेंशन्स: 164.3×76.24×8.6mm; वजन: 201g
बैटरी 5000mAh (typical) बैटरी, 18W चार्जिंग
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo