लावा भारतीय बाजार में एक और नया स्मार्टफोन लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस कंपनी की ओर से नई पेशकश Lava Blaze 2 5G होगा। जैसे-जैसे इस अपकमिंग फ्लैगशिप के लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है, लावा इसे पूरी तरह सुर्खियों में लाने की कोशिश कर रहा है। आइए लावा ब्लेज़ 2 5G को लेकर अब तक सामने आई सभी डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
सबसे पहले तो ब्रांड ने इस स्मार्टफोन की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है। यह भारतीय बाजार में 2 नवंबर 2023 को दस्तक देगा। इसके लॉन्च इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर दोपहर 12 बजे लाइव भी देखा जा सकता है। कंपनी लावा ब्लेज़ 2 और लावा ब्लेज़ 2 प्रो को पहले ही पेश कर चुकी है, जिसका मतलब है कि यह इस लाइनअप का तीसरा फोन है।
वैसे इस डिवाइस की लॉन्च डेट के अलावा अभी आधिकारिक तौर पर ज्यादा कुछ पता नहीं चला है। हालांकि, इस बात की जानकारी आपको जरूर होगी कि किसी भी आधिकारिक घोषणा से पहले किसी भी डिवाइस को लेकर कितने अधिक लीक्स और अफवाहें आने लगती हैं, तो ऐसा ही कुछ लावा ब्लेज़ के साथ भी है। आइए देखें अब तक हमें कितनी जानकारी मिली है।
लॉन्च डेट के आधिकारिक पोस्टर के अलावा लावा ने एक वीडियो टीज़र भी साझा किया है जिससे यह संकेत मिला है यह स्मार्टफोन दिखने में कैसा हो सकता है। इसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि लावा ब्लेज़ 2 5G तीन कलर वेरिएंट्स में आएगा जिनमें व्हाइट, पर्पल और ब्लैक शामिल होंगे।
अगर हम वीडियो में दिखाए गए स्मार्टफोन्स को थोड़ा नजदीकी से देखें तो कैमरा मॉड्यूल पर “AI Camera” टेक्स्ट साफ देखा जा सकता है। इसका मतलब यह हो सकता है कि लावा इस डिवाइस के साथ AI कैमरा शामिल करने की प्लानिंग कर रहा है।
टिप्सटर Mukul Sharma ने X (Twitter) के जरिए लावा ब्लेज़ 2 5G का एक लीक्ड रेंडर शेयर किया है। उस रेंडर इमेज से फोन के रियर पैनल के साथ कैमरा आइलैंड का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Oppo A79 5G: इस वेबसाइट पर दिखा Oppo का अगला 5G फोन, जल्द होगी लॉन्चिंग, देखें क्या होंगी खूबियाँ
एक अन्य टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने खुलासा किया कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 9000 रुपए से 10000 रुपए के बीच रखी जा सकती है।