अब Lava के इस फोन पर दौड़ेगा Jio और Airtel का सुपरफास्ट 5G इंटरनेट

Updated on 19-Oct-2022
HIGHLIGHTS

आधुनिक मोबाइल हैण्डसेट एवं मोबाइल हैण्डसेट समाधान उपलब्ध कराने वाली भारतीय कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने स्मार्टफोन -अग्नि 5 जी के लिए 5G FOTA (Firmware Over-The-Air)अपडेट शुरू करने की घोषणा की है।

इस अपडेट के साथ लावा अपने स्मार्टफोन्स को 5 जी इनेबल्ड बनाने वाली कुछ पहली मोबाइल कंपनियों में शामिल हो गई है।

यह अपडेट उन शहरों में जियो एवं एयरटेल के साथ स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध होंगे, जहां 5 जी सेवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।

आधुनिक मोबाइल हैण्डसेट एवं मोबाइल हैण्डसेट समाधान उपलब्ध कराने वाली भारतीय कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने स्मार्टफोन -अग्नि 5 जी के लिए 5G FOTA (Firmware Over-The-Air)अपडेट शुरू करने की घोषणा की है। इस अपडेट के साथ लावा अपने स्मार्टफोन्स को 5 जी इनेबल्ड बनाने वाली कुछ पहली मोबाइल कंपनियों में शामिल हो गई है। यह अपडेट उन शहरों में जियो एवं एयरटेल के साथ स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध होंगे, जहां 5 जी सेवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G99 SoC और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 12 (2023)

लावा की इन-हाउस मैनुफैक्चरिंग एवं विकास क्षमताओं के चलते यह 5 जी को इनेबल करने वाले पहले भारतीय स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है। लावा नोएडा स्थित अपनी खुद की मैनुफैक्चरिंग युनिट में मोबाइल हैण्डसेट बनाती और असेम्बल करती है।

लावा अपनी अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं के माध्यम से प्रोडक्ट्स के विकास पर विशेष रूप से ज़ोर देती है। हम अपने अनुसंधान एवं विकास के प्रयासों के माध्यम से आधुनिक तकनीकों से युक्त नए प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं तथा मौजूदा प्रोडक्ट्स के फीचर्स एवं फंक्शेलिटीज़ को निरंतर अपग्रेड करते हैं ताकि यूज़र हमारी सेवाओं का उत्कृष्ट अनुभव पा सकें। 

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone SE 2022 की कीमत में हुई बढ़ोतरी: जानिए नई कीमतों के बारे में…

लावा ने पिछले साल पहले भारतीय 5 जी रैड स्मार्टफोन अग्नि का लॉन्च किया था। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट एवं 2.4 GHz की अधिकतम क्लोक स्पीड से पावर्ड यह स्मार्टफोन सुपरफास्ट स्पीड देता है, जिससे एक ही समय में कई काम एक साथ किए जा सकते हैं, यह मल्टीपल ऐपलीकेशन्स और गेम्स को सपोर्ट करता है।

FOTA अपडेट के बारे में बात करते हुए तेजिन्दर सिंह, प्रोडक्ट हैड, लावा इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘हम हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहे हैं। हमारी टीमों ने अपने स्मार्टफोन अग्नि 5 जी के लिए तेज़ी से FOTA अपडेट को लागू किया। गौरतलब है कि सरकार ने इसी माह 5 जी सेवाओं की शुरूआत की घोषणा की थी।’

लावा अग्नि 5 जी, 8GB RAM और 128 GB ROM (uMCP memory) के साथ आता है। यह 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 30W सुपरफास्ट चार्जर के साथ आता है। लावा अग्नि 5 जी, बड़े 6.78” FHD+IPS पंच होल डिस्प्ले और वाईड वाईन एल1 के साथ व्यूइंग का शानदार अनुभव देता है, फिर चाहे आप गेम्स खेल रहे हों या वीडियोज़ देख रहे हों। डिवाइस लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: Motorola e22s भारत में किया जा चुका है लॉन्च: आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :