आज लॉन्च से पहले ही देख लें Lava Agni 3 5G के रापचिक स्पेक्स, लीक इमेज भी है तगड़ी

आज लॉन्च से पहले ही देख लें Lava Agni 3 5G के रापचिक स्पेक्स, लीक इमेज भी है तगड़ी

Lava की ओर से कंपनी के Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन को आज लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि, फोन के स्पेक्स काफी समय से टीजर के माध्यम से लीक के अलावा रुमर्स के माध्यम से सामने आ रहा हैं लेकिन अब कंपनी की ओर से फोन के डिजाइन को भी सभी के सामने रख दिया गया है। इस फोन में किस प्रोसेसर को रखा जाने वाला है, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है। इसके अलावा इसके स्पेक्स भी बड़े पैमाने पर अब सामने आ चुके हैं। अब लॉन्च के एकदम पहले एक नया लीक Sudhanshu Ambhore की ओर से सामने आया है, इस लीक से फोन के बारे में कुछ आश्चर्यजनक जानकारी सामने आ रही है। आइए जानते है कि आखिर ये जानकारी क्या है।

Lava Agni 3 5G के अनुमानित स्पेक्स (लॉन्च से पहले ही जान लें)

  • चिपसेट: Lava Agni 3 में Dimensity 7300X चिपसेट मिलने की पुष्टि हो चुकी है। इसका मतलब है कि इस फोन में आपको यही प्रोसेसर मिलने वाला है, अब आप इसके लॉन्च से पहले ही जानते हैं कि आखिर इस फोन में आपको क्या मिलेगा।
  • डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है क ऐसा कहा जा रहा है कि Lava के इस फोन में एक 6.7-इंच की कर्व्ड-एज AMOLED पैनल के साथ 1.5K रिजोल्यूशन मिलने वाला है।
  • बैक में एक 1.7-इंच की OLED पैनल दी जाएगी। इसका मतलब है कि फोन में एक डुअल डिस्प्ले होने वाली है, यह दूसरी डिस्प्ले फोन में नोटिफिकेशन के लिए होगी।
  • रंग ऑप्शन: डिवाइस नीला और सफेद रंग में उपलब्ध हो सकता है, अब लॉन्च के समय देखना होगा कि आखिर फोन किस किस कलर में आता है।

रैम और स्टोरेज: 8GB LPDDR5 RAM के साथ Dimensity 7300X चिप इस फोन में मिलने वाला है।
128GB और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन भी आपको इस फोन में मिल सकते हैं, हालांकि, लॉन्च के समय आपको सही मायने में पता चल जाने वाला है कि आखिर इस फोन में और कितने रैम और स्टॉरिज मॉडल मिलेंगे।

बैटरी: इस फोन में एक 5,000mAh की बैटरी होने की भी संभावना है।
यह बैटरी 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

सॉफ्टवेयर: डिवाइस Android 14 के नियर-स्टॉक वर्जन पर लॉन्च हो सकता है।

कैमरा:

  • फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल कैमरा इस फोन में देखने को मिलने वाला है।
  • रियर कैमरा सेटअप में:
  • 50 मेगापिक्सल का OIS प्राइमरी कैमरा।
  • 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस।
  • 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा इस फोन में देखने को मिलेगा।

स्पीकर्स और अन्य फीचर्स:

  • Dolby Atmos के ड्यूल स्पीकर्स इस फोन में आपको नजर आने वाले हैं। इसके अल्वा भी कहा जा रहा है कि फोन में आपको एक एक्शन बटन भी देखने को मिलने वाला है। इस बटन को पहले ही Apple iPhone 16 Series में देखा जा चुका है।
  • इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी इस फोन में आपको देखने को मिलने वाला है।

अतिरिक्त फीचर्स:

  • डिवाइस में एक सेकेंडरी स्क्रीन और टेलीफोटो लेंस की सुविधा होगी, जो एक सरप्राइज है।

रिटेल बॉक्स में चार्जर होगा या नहीं:

  • रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है, इसका मतलब है कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि फोन के साथ आपको चार्जर मिलेगा या नहीं।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo