Lava Agni 2 में मिलेगा मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC
लावा का यह अपकमिंग मिड-रेंज इसी महीने होगा लॉन्च
6nm चिपसेट 200MP ट्रिपल कैमरा सेटअप सपोर्ट करेगा
Lava ने अपने नए 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को भारत में टीज़ किया है जो Lava Agni 2 के नाम से आने वाले हफ्तों में एंट्री ले सकता है। Lava ने अभी अपने अपकमिंग 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है। लॉन्च से पहले Agni 2 की खास जानकारी ऑनलाइन टीज़ हुई है। लावा का यह अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC से लैस होगा।
MediaTek द्वारा Dimensity 7050 SoC को पेश करते ही यह जानकारी भी सामने आ गई है। चलिए देखते हैं Lava Agni 2 के स्पेक्स, फीचर्स और अन्य डीटेल:
Lava Agni 2
Lava Agni 2 मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC से लैस होगा जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 2.6GHz है। इसमें दो Cortex A78 कोर्स और छह Cortex A55 कोर्स 2.0GHz पर क्लॉक्ड हैं और इसे Mali-G68 GPU के साथ पेयर किया गया है। 6nm चिपसेट 200MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, ड्यूल 5G, 120Hz फुल HD+ डिस्प्ले और Wi-Fi 6 को सपोर्ट करता है।
अगर Dimensity 7050 SoC में पाए गए स्पेक्स जाने पहचाने होते हैं तो आप सही हैं। Dimensity 7050 SoC असल में Dimensity 1080 SoC का एक रीबैजवर्जन होगा जिसे पिछले साल पेश किया गया था।
डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और इसे 8GB रैम का साथ दिया जा सकता है। फोन में 128GB स्टॉरिज मिल सकता है इसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
अभी फोन के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक नए लीक से खुलासा हुअ है कि फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। Agni 5G में 90Hz IPS LCD के साथ आया था। अगर अब तक मिली जानकारी सही साबित होती है तो यह डिस्प्ले डिपार्ट्मेन्ट में अच्छा अपग्रेड होगा।