हाल ही में कुछ अच्छे बजट मॉडल्स लॉन्च करने के बाद अब Lava भारत में एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश करने के लिए तैयार है। Lava Agni 2 को 10 मई को डायमेंसिटी 7050 चिपसेट के और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। जबकि हम इसके आधिकारिक लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं, ऐसे में एक जाने-माने टिप्सटर ने Lava Agni 2 की भारतीय कीमत लीक की है।
टिप्सटर Abhishek Yadav द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के अनुसार Lava Agni 2 भारत में Rs. 20,000 की कीमत पर लॉन्च होगा। अगर यह सच हुआ तो हैंडसेट के पॉवरफुल प्रोसेसर और अच्छे डिजाइन को देखते हुए यह मिड-रेंज कैटेगरी में एक अच्छा ऑप्शन होगा। अपकमिंग फोन के बैक पैनल की इमेज से सुझाव मिला है कि इसमें एक सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल के साथ कर्व्ड बैक होगा।
Lava Agni 2 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिप से लैस होने की पुष्टि हो गई है जिसे डायमेंसिटी 1080 का रिफ्रेश वर्जन कहा जा रहा है। इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगी। हैंडसेट में f/1.88 अपर्चर के साथ 50MP मेन कैमरा और दो अन्य कैमरा शामिल होंगे।
स्मार्टफोन एंड्रॉइड OS पर चलेगा और इसे 5,000mAh बैटरी दी जाएगी जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिवाइस के डायमेंसिटी 7050 चिप में 2 x 2.6GHz Cortex-A78 कोर्स और 4 x 2.0GHz Cortex-A55 कोर्स के साथ एक ऑक्टा-कोर CPU मिलने की पुष्टि हो गई है। इसमें एक Mali G68 MC4 GPU और AI प्रोसेसिंग यूनिट भी दिया जाएगा।