Agni 2 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी
Lava ने 2021 में अपना नया पहला 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन Lava Agni 5G लॉन्च किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसके अगले एडिशन पर काम कर रही है जो Lava Agni 2 5G के नाम से आएगा। कंपनी इसके साथ ही Blaze 1X 5G पर काम कर रहा है।
Lava के प्रेसिडेंट ने Agni 2 5G को टीज़ किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मई में इसे लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी डिवाइस को मई में लॉन्च करेगी। हाल ही में आए लीक के मुताबिक, Lava Agni 2 में 6.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और इसे साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट स्कैनर दिया जाएगा।
डिवाइस को गीकबेंच पर डायमेंसिटी 1080 चिपसेट, 8GB रैम और एंड्रॉइड 13 OS के साथ देखा गया है। स्मार्टफोन 128GB स्टॉरिज मिलेगा और स्टॉरिज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया जाएगा।
Agni 2 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। डिवाइस में की कीमत 20,000 और 25,000 रुपये के बीच होगी।
एक ट्वीटर यूजर के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए रैना ने ट्वीट में Blaze 1x 5G का पोस्टर जारी किया है। अभी डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस का पता नहीं चल पाया है। यह एक किफायती 5G स्मार्टफोन हो सकता है जिसे कंपनी लॉन्च करेगी।