लावा A82 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5-इंच डिस्प्ले से लैस
फ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम भी मौजूद है. फ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
लावा ने भारतीय बाज़ार में अपना नया फ़ोन A82 पेश किया है. कंपनी ने अपने इस फ़ोन की कीमत Rs. 4,549 रखी है. यह फ़ोन टाटा के CLiQ ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
लावा A82 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की TFT FWVGA डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 196ppi वाली है. फ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम भी मौजूद है. फ़ोन 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 2000mAh की बैटरी से लैस है.
इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें GPRS/EDGE, 3G, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-USB जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
इसे भी देखें: शाओमी Mi बैंड 2 लॉन्च, OLED डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखें: बीएसएनएल ने शुरू की “फ्री टू होम सेवा” अब लैंडलाइन पर सुन सकेंगे मोबाइल की कॉल्स