लावा A68 और लावा A32 स्मार्टफ़ोन पेश

Updated on 20-Jul-2016
HIGHLIGHTS

लावा A68 एंड्राइड मार्शमैलो पर चलता है, वहीँ लावा A32 एंड्राइड किटकैट पर काम करता है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लावा ने बाज़ार में अपने दो नए फ़ोन A68 और A32 पेश किए हैं. A68 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,599 है, वहीँ A32 की कीमत Rs. 2,999 रखी गई है. लावा A68 स्मार्टफ़ोन गोल्ड, स्लिवर और ब्लैक रंग में मिलेगा, वहीँ A32 स्मार्टफ़ोन ब्लैक और वाइट रंग में मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

लावा A68 स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 800×400 है. यह फ़ोन 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 1GB की रैम भी मौजूद है. यह 8GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, फ़ोन में एक VGA कैमरा भी फ्रंट में दिया गया है. 

अगर बात करें लावा A32 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4-इंच की WVGA डिस्प्ले मौजूद है. यह 1GHz सिंगल कोर प्रोसेसर और 256MB की रैम के साथ पेश किया गया है. इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ़्लैश के साथ दिया गया है. सामने की तरफ के VGS कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन 1500mAh की बैटरी के साथ आता है.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Connect On :