ये स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लावा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नए स्मार्टफ़ोन को लिस्ट किया है. इस स्मार्टफ़ोन का नाम लावा A56 है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,199 है. यह ब्लैक और वाइट रंग में मिलेगा.
इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के सभी स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है, इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 196ppi है. यह 1.3GHz डुअल-कोर प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है, इस फ़ोन में सामने की तरफ एक VGA कैमरा दिया गया है. इसमें 1850mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, USB 2.0 जैसे फीचर्स मौजूद हैं.