Nothing ने अपने Nothing Phone (1) की नई कीमतें जारी कर दी हैं। डिवाइस के बेस वेरिएंट 8GB/128GB की कीमत Rs 33,999 है जबकि 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत Rs 36,999 और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत Rs 39,999 हो गई है। Nothing Phone (1) Flipkart से ब्लैक और व्हाइट दो रंगों के ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सैमसंग ने भारत में नए फोल्डेबल फोन के लिए 50 हजार से अधिक प्री-बुकिंग की
नथिंग फोन (1) 6.55-इंच के OLED डिस्प्ले के साथ 60hz से 120hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, हैप्टिक टच मोटर्स, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट के साथ फ्रंट और बैक पर पैक किया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन आपको बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जा रहा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778+ SoC पर काम करता है। इसके अलावा इसमें आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। हालांकि इसे कुल तीन वेरिएंट हैं: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसमें कोई एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट नहीं है।
कैमरे आदि की बात करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि, नथिंग फोन (1) में रियर पैनल पर 50-मेगापिक्सेल सोनी IMX766 सेंसर + 50-मेगापिक्सेल सैमसंग JN1 सेंसर शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए होल पंच डिस्प्ले के अंदर 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरा ऐप में विभिन्न मोड शामिल हैं, जैसे मैक्रो, नाइट मोड ऑन फ्रंट और बैक, अन्य।
फोन एक ग्लिफ़ इंटरफ़ेस भी प्रदान करता है, जो कोई नई नोटिफिकेशन या कॉल होने पर भी रोशनी करता है। फोन 10 ग्लिफ़ पैटर्न प्रदान करता है और आप सीधे नोटिफिकेशन शेड के माध्यम से ही उन तक पहुंच सकते हैं।