ये चार लेटेस्ट फोंस आते हैं Rs 10,000 की कीमत में

Updated on 25-Mar-2019
HIGHLIGHTS

लेटेस्ट Redmi Note 7, Realme 3, Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy A10 को Rs 10,000 के सेगमेंट में लॉन्च किया गया है और ये तीनों फोंस भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में उपलब्ध हैं।

भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है और इस समय बाज़ार में यूज़र्स के पास हर कीमत में कई विकल्प मौजूद हैं। बात करें बजट सेगमेंट की या कहें Rs 10,000 की श्रेणी में आने वाले फोंस की तो यूज़र्स को हर कुछ समय में कई नए विकल्प मिल जाते हैं। इस साल की पहली तिमाही में कई कम्पनियों ने अपने स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं जिनमें शाओमी, रियलमी और सैमसंग का नाम भी शामिल है। आज हम चार लेटेस्ट स्मार्टफोंस के बारे में बात कर रहे हैं जो Rs 10,000 की श्रेणी में आते हैं। 

Redmi Note 7

Redmi Note 7 को ग्लास बैक, वॉटरड्रॉप नौच और फ्रंट और रियर पैनल पर 2.5D ग्लास दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2340×1080 पिक्सल के फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्मार्टफोन को फ्रंट और बैक पर गोरिला ग्लास 5  का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है जो ओक्टा कोर प्रोसेसर है और इसे 14nm प्रोसेस पर Kryo 260 कोर्स के साथ बनाया गया है और डिवाइस में एड्रेनो 512 GPU शामिल है। 

कैमरा की बात करें तो Redmi Note 7 में 12+2 मेगापिक्सल का डुअल AI कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है जो AI ब्यूटीफाई, AI सीन डिटेक्शन और AI पोर्ट्रेट सेल्फी ऑफर करता है। डिवाइस में 4000mah की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4 (18w) सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है। यह स्मार्टफोन ओनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर के विकल्पों में आया है।

इस मोबाइल फोन की कीमत की चर्चा करें तो इसके बेसिक यानी 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल को आप Rs 9,999 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा अगर आप इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को लेना चाहते हैं तो आपको इस मोबाइल फोन के लिए Rs 11,999 खर्च करने होंगे।

Realme 3

Realme 3 में आपको 3D ग्रेडिएंट यूनीबॉडी डिजाईन, ड्यूल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्राप नौच मिलता है। इसके साथ ही फोन में आपको मीडियाटेक Helio P70 प्रोसेसर भी दिया गया है। फोन में आपको 4,230mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। इसके साथ ही Realme 3 एंड्राइड 9 पाई पर चलता है। फोन को कंपनी ने अलग-अलग दो वैरिएंट्स में भारत में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन में आपको डायनामिक ब्लैक, रेडियंट ब्लू और ब्लैक कलर मिल रहे हैं। आपको Realme 3 का बेस वैरिएंट 3GB/32GB 8,999 रुपए, top-of-the-line वैरिएंट 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरज के साथ 10,999 रुपए में मिलता है।

Samsung Galaxy M10

Samsung Galaxy M10 में 6.22 इंच की इनफिनिटी-V TFT HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह स्मार्टफोन कम्पनी के Exynos 7870 SoC द्वारा संचालित है और इसे 2GB या 3GB रैम विकल्पों में खरीदा जा सकता है जिसके साथ 16GB और 32GB स्टोरेज दिया गया है। कैमरा की बात करें तो Galaxy M10 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे एक 13MP का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.9 है और दूसरा 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP का सेंसर दिया गया है जो फेस अनलॉक सपोर्ट करता है और डिवाइस में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। 

डिवाइस नए एक्सपीरियंस 9.5 UI पर काम करता है जो कि एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है और डिवाइस में 3400mAh की बैटरी मौजूद है लेकिन यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है। Samsung Galaxy M10 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 7,990 की कीमत में खरीदा जा सकता है और डिवाइस का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 8,990 की कीमत में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A10

Samsung Galaxy A10 के स्पेक्स की करें तो इस बजट स्मार्टफोन में आपको 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इनफिनिटी V डिस्प्ले मिलता है। फोन octa-core Exynos 7884 SoC के साथ 2 जीबी रैम के साथ आता है। 

Galaxy A10 के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो सेल्फी के लिए है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसे बाकी ही दोनों डिवाइस की तरह ही 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 8,490 है और यह रेड, ब्लू और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। स्मार्टफोन को सभी रिटेल स्टोर्स और बड़े ऑनलाइन स्टोर्स जैसे अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर द्वारा खरीदा जा सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

5000mAh की दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोंस की एक लिस्ट

 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :