सफ़ेद रंग के माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 XL को पाने का ये है आख़िरी मौक़ा

सफ़ेद रंग के माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 XL को पाने का ये है आख़िरी मौक़ा
HIGHLIGHTS

अगर आप माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 XL के सफ़ेद वर्ज़न को लेना चाहते हैं तो US में इसे लेने का ये आख़िरी मौक़ा है. इसे आप US के माइक्रोसॉफ्ट स्टोर्स से महज़ 299 डॉलर में ले सकते हैं.

अगर आप माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 XL के सफ़ेद वर्ज़न को लेना चाहते हैं तो US में इसे लेने का ये आख़िरी मौक़ा है. इसे आप US के माइक्रोसॉफ्ट स्टोर्स से महज़ 299 डॉलर में ले सकते हैं.

इसे भी देखे : फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…

देखने में आ रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने कई डिवाइस पर बढ़िया से बढ़िया ऑफर और डिस्काउंट दे रहा है. क्योंकि कंपनी चाहती है कि जल्द से जल्द बचे हुए स्टॉक्स को बेचा जाए. और देखने में आ रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर्स से लुमिया 950 XL अब आउट ऑफ़ स्टॉक होता जा रहा है.

अगर भारत में लुमिया 950 और लुमिया 950 XL की बात करें तो लुमिया 950XL के स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले 1440x2560p (2K) रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में AMOLED डिस्प्ले और माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए क्लियर ब्लैक तकनीक का इस्तेमाल आईरिस रिकग्निशन के साथ किया है. स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. जो क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर के समान ही काम करता है और यह चार कोर्टेक्स-A57 कोर्स पर 2GHz और अन्य चार A53 कोर्स पर 1.5GHz की स्पीड देता है. स्मार्टफ़ोन में आपको 3300mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी ऑफर की गई है.

अब अगर बात करें दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लुमिया 950 की तो स्मार्टफ़ोन में सभी फीचर्स लगभग समान ही हैं लेकिन डिस्प्ले की अगर बात करें तो यह थोड़ी बदलाव के साथ बाज़ार में उतारी गई है, स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुटप्रिंट डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है.

माइक्रोसॉफ्ट ने इसके अलावा पीसी-ग्लास लिक्विड कुलिंग का भी इस्तेमाल किया है जो प्रोसेसर को ठंडा करने का काम करता है, बता दें कि इसे तकनीक को पहली बार मोबाइल फोंस में इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे 200GB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है. साथ ही बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में यूएसबी टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है.

स्मार्टफ़ोन में नए कैमरा भी दिए गए हैं. दोनों ही स्मार्टफोंस में 20 मेगापिक्सेल के लुमिया कैमरा दिए गए हैं. साथ ही इसमें कार्ल ज़िस लेंस, OIS और ट्रिपल LED फ़्लैश RGB फ़्लैश भी दी गई है. दोनों ही लुमिया फोंस को लुमिया 950 और 950XL नवम्बर में उपलब्ध हो जाएगा. लुमिया 950 की कीमत 549 डॉलर है और लुमिया 950XL की कीमत 649 डॉलर रखी गई है.

इसे भी देखे : जिओनी F106 स्मार्टफ़ोन 4.99-इंच की HD डिस्प्ले और 2GB रैम के साथ इंटरनेट पर आया नज़र

इसे भी देखे : रिलायंस ने पेश किया अपना LYF F1S स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 10,099

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:

अमेज़न पर Rs.11,299 में Microsoft Lumia 535 खरीदें

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo