Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन को भारत में टक्कर देने के लिए कम कीमत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। Kult की ओर से भारत में 2018 का इसका पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से Kult Impulse नाम से लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से एयरटेल और Vodafone और Idea Cellular के VoLTE के साथ लॉन्च किया गया है। जैसे कि हमने आपसे पहले भी कहा है कि यह डिवाइस कंपनी की ओर से Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने के लिए पेश किया गया है।
फोन में आपको मीडियाटेक का प्रोसेसर मिल रहा है, इस डिवाइस को आज आज से Rs 8,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन के साथ आपको Rs 2,200 का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। यह ऑफर आपको रिलायंस जियो की ओर से मिल रहा है, इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है।
इस डिवाइस में आपको एक 5.99-इंच की एक HD+ डिस्प्ले मिल रही है, यह 720×1440 पिक्सल के साथ फोन में मौजूद है, इसके अलावा इसमें आपको एक 2।5D का कर्व ग्लास मिल रहा है। फोन में एक मीडियाटेक का MT6739 प्रोसेसर मिल रहा है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.5GHz है।
अगर फोन में मौजूद स्टोरेज आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, इसके अलावा इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 64GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन एंड्राइड नौगट पर काम करता है। हालाँकि अभी इस डिवाइस को Oreo आदि पर लाया जाएगा या नहीं इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
फोन में कैमरा के तौर पर एक 13-मेगापिक्सल का रियर और एक 13-मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। दोनों ही कैमरा के साथ आपको ड्यूल टोन LED फ़्लैश मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।