3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये बेहद ही सस्ता स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 5,999

Updated on 05-Dec-2017
By
HIGHLIGHTS

इस फोन में मीडियाटेक MTK6737 चिपसेट के साथ 3 GB रैम और 32 GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए अतिरिक्त 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

घरेलू दूरसंचार कंपनी ऑप्टिमस समूह के ब्रांड Kult ने सोमवार को किफायती स्मार्टफोन 'Ambition' बाजार में 5,999 रुपये में उतारा. इस डिवाइस में पांच इंच का ऑन-सेल HD IPS डिस्प्ले है. यह अमेजन डॉट इन पर 11 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

Kult के निदेशक (नए उत्पाद विकास) नीतेश गुप्ता ने एक बयान में कहा, "Kult Ambition युवाओं की जरूरतों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो चौबीस घंटे डिजिटल दुनिया से जुड़े रहते हैं. वे अपनी सभी मनोरंजन और सूचना संबंधी जरूरतें इस फोन से पूरी कर सकेंगे."

इस फोन में मीडियाटेक MTK6737 चिपसेट के साथ 3 GB रैम और 32 GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए अतिरिक्त 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल (ऑटो फोकस) का है तथा सेल्फी कैमरा पांच मेगापिक्सल का है. दोनों कैमरे फ्लैश के साथ हैं. 

यह डिवाइस एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर आधारित है. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By