Kult Gladiator स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी के साथ हुआ भारत में लॉन्च

Updated on 18-Sep-2017
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफोन खासतौर से Amazon पर उपलब्ध होगा, इसे आप 24 सितम्बर से Rs. 6,999 की कीमत में खरीद सकते हैं.

भारतीय कंपनी Kult ने भारत में तीसरा स्मार्टफोन Kult Gladiator लॉन्च किया है. Kult Gladiator एक बजट स्मार्टफोन है जो 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. यह स्मार्टफोन खासतौर से Amazon पर उपलब्ध होगा, इसे आप 24 सितम्बर से Rs. 6,999 की कीमत में खरीद सकते हैं और यह ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है. इस फ़ोन के लॉन्च ऑफर में यूज़र्स को Jio द्वारा 4G डाटा मिल रहा है और साथ ही इसमें आपको एक बार की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी मिल रही है.

Kult Gladiator को मैटेलिक बॉडी डिज़ाइन दिया गया है, यह स्मार्टफोन डुअल SIM कार्ड्स, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और एंड्राइड 7.0 नूगा से लैस है. इस हैंडसेट में 1.25GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737 SoC, 3GB रैम और माली- T720 GPU दिया गया है. डिस्प्ले की बात करें तो यह डिवाइस 5.5 इंच की HD (720×1280 पिक्सल) ऑन-सेल IPS 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है. 

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो, इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ़्लैश के साथ आता है, वहीं इसके फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है जो LED सेल्फी फ़्लैश के साथ आता है. Kult Gladiator में 32GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वरा 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, इस फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, LED नोटिफिकेशन लाइट और स्मार्ट अवेक फीचर्स दिए गए हैं, जिसके द्वारा फोन को अनलॉक किए बिना ही आप अपने प्रीसेट ऐप्स को खोल सकते हैं. 

Kult Gladiator में 4000mAh की बैटरी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए, यह फोन 4G VoLTE, Wi-Fi (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ v4.0, GPS, FM रेडियो और 3.5mm का ऑडियो जैक ऑफर करता है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :