भारत में एक और 4G से लैस स्मार्टफ़ोन अफोर्डेबल सेगमेंट में लॉन्च हुआ है. इस स्मार्टफ़ोन Kult 10 को आप स्नेपडील के माध्यम से Rs. 7,999 में खरीद सकते हैं.
अफोर्डेबल स्मार्टफोंस के बाज़ार में आपको कल ही भारत में लॉन्च हुए Kult 10 स्मार्टफ़ोन को भी जरुर देखना चाहिए. मंगलवार को टेलीकॉम ब्रांड के साथ विस्ट्रोन ने साझेदारी करके ये स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको आपके बजट में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल-सिम सुपोर्ट और 5-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में चर्चा करें तो स्मार्टफोन में 5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले मिल रही है. इसके साथ ही आपको इसकी सुरक्षा के लिए Asahi’s ड्रैगनटेल ग्लास भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 64-बिट क्वाल-कॉम क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है (चिपसेट के बारे में अभी नहीं बताया गया है) फ़ोन में आपको 3GB की रैम भी दी गई है, 16GB की स्टोरेज भी आपको मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ आपको एंटी-शेक, फेस डिटेक्शन, मैन्युअल फोकस, एक्सपोज़र कंट्रोल्स, स्माइल और गेस्चर कैप्चर भी मिल रहा है. इसके अलावा फ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. फ़ोन में इन सभी चीजों को सही प्रकार से चलाने के लिए 2350mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. जो फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है लेकिन कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से अपग्रेड किया जा सकेगा.
ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, 3G, वाई-फाई और अन्य स्टैण्डर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं. इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नेपडील के माध्यम से मंगलवार से Rs. 7,999 में खरीद सकते हैं.