फ्री में मिलने वाले 4G VoLTE जियोफ़ोन के बारे में जानिए सबकुछ

फ्री में मिलने वाले 4G VoLTE जियोफ़ोन के बारे में जानिए सबकुछ
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो ने 15 अगस्त से हर हफ्ते 5 मिलियन जियोफ़ोन सेल करने की योजना बनाई है.

रिलायंस जियो ने आज भारत में अपना 4G VoLTE फीचर फ़ोन लॉन्च किया है. कंपनी अपने इस फ़ोन को फ्री में देगी, लेकिन इसके लिए यूजर को Rs. 1500 का भुगतान करना होगा. जिसे कंपनी 3 सालों बाद वापस कर देगी. यहाँ हम आपको रिलायंस जियो के इस फीचर फ़ोन के बारे में सबकुछ बता रहे हैं.

  • कंपनी ने अपने 4G VoLTE का नाम जियोफ़ोन रखा है.
  • कंपनी की योजना है कि वह हर हफ्ते इस फ़ोन की 5 मिलियन यूनिट्स सेल करेगी. 
  • यह फ़ोन 15 अगस्त से टेस्टिंग बीट फेज में मिलेगा और 24 अगस्त से इसकी प्री-बुकिंग शुरू होगी. 
  • कंपनी इस फ़ोन के लिए Rs. 1500 कि सिक्यूरिटी ले रही है जो 3 सालों बाद वापस कर दी जाएगी.
  • कंपनी ने कहा है कि, जियोफ़ोन का निर्माण भारत में ही होगा और इसका डिजाईन आम फीचर फ़ोन जैसा ही है.
  • इसमें 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले मौजूद है. 
  • इसमें एक इंटेलिजेंट वोइस असिस्टेंट भी मौजूद है, जो कई काम करेगा.
  • यह हैंडसेट एक अल्फनुमेरिक कीपैड से लैस होगा, जो 4-वे नेविगेशन टॉगल व्हील के साथ आता है.
  • इसमें एसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है.
  • यह हैंडसेट जियो म्यूजिक, जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे ऐप्स के साथ आता है.
  • इसमें टोर्चलाइट और FM रेडियो भी मौजूद है.
  • जियोफ़ोन को खरीदने पर यूजर को अनलिमिटेड वोइस कॉल्स, डाटा और एसएमएस की सुविधा मिलेगी, इसके लिए यूजर को Rs 153 का एक महीने का प्लान लेना होगा. यह प्लान 15 अगस्त से शुरू हो गया है.
  • Rs 153 का जियो धन धना धन ऑफर सिर्फ जियो प्लान के साथ ही उपलब्ध है.
Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo