2018 के iPhones होंगे नए बैटरी डिज़ाइन के साथ पेश

2018 के iPhones होंगे नए बैटरी डिज़ाइन के साथ पेश
HIGHLIGHTS

KGI सिक्योरिटीज के एप्पल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने बताया है कि एप्पल अपने नए सिंगल-सेल L-शेप बैटरी डिज़ाइन पर काम कर रहा है जो नए iPhones में 300mAh की कैपेसिटी के साथ इस्तेमाल की जाएगी.

एक बार फिर से 2018 के iPhone सबसे पावरफुल iPhone कहलायेंगे. एप्पल पहले से ज़्यादा पावरफुल चिपसेट, बेहतर ग्राफ़िक्स और एक बेहतर कैमरा इस्तेमाल करेगा. इससे भी ज़्यादा कंपनी iPhone के महत्वपूर्ण अंग पर काम कर रहा है वो है बैटरी.

KGI सिक्योरिटीज के एप्पल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल एप्पल अपने नए सिंगल-सेल L-शेप बैटरी डिज़ाइन पर काम कर रहा है जो नए iPhones में इस्तेमाल हो रही बैटरी की कैपेसिटी को और 300mAh बढ़ाएगी. 

रिपोर्ट के अनुसार इंजिनियर्स वर्तमान के दो-सेल स्ट्रक्चर को एक सिंगल L-शेप डिज़ाइन में जोड़ने पर काम कर रहा है ताकि ज़्यादा ऊर्जा स्टोर कर सके.

रिपोर्ट में पता चलता है कि यह नई बैटरी 10 प्रतिशत ज़्यादा कैपेसिटी के साथ आएगी. मतलब अगले iPhone में मौजूद बैटरी की कैपेसिटी 300mAh और बढ़ेगी. 

ऐसा पहली बार नहीं है जब एप्पल ने अपने बैटरी स्ट्रक्चर में बदलाव किए हैं. 2015 में MacBooks में स्टेप्ड बैटरी कंस्ट्रक्शन का इस्तेमाल किया गया था ताकि बॉडी में खाली जगहों को भरा जा सके.

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo