digit zero1 awards

भारत में ‘Redmi Y सीरीज’ का प्रचार करेंगी कैटरीना

भारत में ‘Redmi Y सीरीज’ का प्रचार करेंगी कैटरीना
HIGHLIGHTS

कंपनी ने नए स्मार्टफोन 'Redmi Y1 Lite' 6,999 रुपये में और ' Redmi Y1' 8,999 रुपये में भी लॉन्च किए.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने गुरुवार को अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भारत में कंपनी के नए उत्पाद 'Redmi Y सीरीज' का प्रचारक नियुक्त किया है. 

कंपनी ने नए स्मार्टफोन 'Redmi Y1 Lite' 6,999 रुपये में और ' Redmi Y1' 8,999 रुपये में भी लॉन्च किए. 

Xiaomi के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा कि कैटरीना कैफ को 'Redmi Y सीरीज' के प्रचारक के रूप में नियुक्त करने को लेकर वह उत्साहित हैं. 

वहीं, कटरीना ने इस मौके पर कहा, "मैं ऐसे उत्पाद का प्रचार करने को लेकर खुश हूं, जो किसी की दिनचर्या को प्रभावी बनाने और हर किसी की जीवनशैली को बेहतरीन बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, क्योंकि मैं निजी तौर पर इसी दर्शन में विश्वास रखती हूं"

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo