कार्बन टाइटेनियम Moghul आउट ऑफ बॉक्स एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर चलेगा, वहीँ कार्बन टाइटेनियम S205 2GB एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस टाइटेनियम Moghul और टाइटेनियम S205 2GB पेश किए हैं. कार्बन टाइटेनियम Moghul Rs. 5,790 और टाइटेनियम S205 2GB की कीमत Rs. 6,790 रखी गई है. यह दोनों ही स्मार्टफ़ोन जल्द ही रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें कि, कार्बन टाइटेनियम Moghul आउट ऑफ बॉक्स एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर चलेगा, वहीँ कार्बन टाइटेनियम S205 2GB एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित होगा.
अगर कार्बन टाइटेनियम Moghul स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की QHD IPS डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 540×960 पिक्सल है. इस डिस्प्ले में ड्रैगनट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश वाला 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है और इसमें 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 2000mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 3G सपोर्ट मौजूद है.
वहीँ अगर बात करें कार्बन टाइटेनियम S205 2GB स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 5 इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इस डिस्प्ले पर ड्रैगनट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2200mAh की बैटरी से लैस है.