इस फ़ोन के साथ ही एयरटेल एक बंडल डाटा पैक भी दे रहा है, जिसकी कीमत Rs. 169 है और इसके तहत रोजाना 28 दिनों तक 1GB डाटा के साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की सुविधा भी मिलती है.
Karbonn Titanium Jumbo 2 को आज भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 5,999 रखी गई है और यह ब्लैक, शैम्पेन और कॉफ़ी कलर में पेश किया गया है. इस फ़ोन के साथ ही एयरटेल एक बंडल डाटा पैक भी दे रहा है, जिसकी कीमत Rs. 169 है और इसके तहत रोजाना 28 दिनों तक 1GB डाटा के साथ ही अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की सुविधा भी मिलती है.
Karbonn ने इस फ़ोन के लिए एयरटेल से पार्टनरशिप भी की है और एयरटेल इस फ़ोन को अमेज़न के जरिये खरीदने पर Rs. 2000 का कैशबैक भी दे रहा है. जिसके बाद इस फ़ोन की कीमत सिर्फ rs. 3,999 ही रह जाती है. इस कैशबैक को पाने के लिए यूजर को पहले 18 महीनों में Rs. 3500 का रिचार्ज करने पर Rs. 500 और अगले 18 महीनों में Rs. 3500 का रिचार्ज करवाने पर Rs. 1500 का कैशबैक मिलेगा.
Karbonn Titanium Jumbo 2 में मिलने वाले स्पेक्स पर नज़र डालें तो यह 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फ़ोन में मौजूद कैमरा पर नज़र डालें तो यह 13MP के रियर कैमरा से लैस है जो LED फ़्लैश के साथ आता है. सामने की तरफ कंपनी ने इसमें एक 8MP का कैमरा दिया है. यह फ़ोन एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4000mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.