कार्बन क्वात्रो L52, टाइटेनियम माक 6 स्मार्टफ़ोन लॉन्च
कंपनी ने भारत में क्वात्रो L52 की कीमत Rs. 8,790 रखी है, वहीँ टाइटेनियम माक 6 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,490 है. बता दें कि, दोनों हैंडसेट कार्बन के VR हेडसेट के साथ आएंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस क्वात्रो L52 और टाइटेनियम माक 6 को पेश किया है. कंपनी ने भारत में क्वात्रो L52 की कीमत Rs. 8,790 रखी है, वहीँ टाइटेनियम माक 6 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,490 है. बता दें कि, दोनों हैंडसेट कार्बन के VR हेडसेट के साथ आएंगे.
कार्बन क्वात्रो L52 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.3GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन में 2250mAh की बैटरी भी दी गई है. यह फोन 4G सपोर्ट के साथ आता है और यह एक ड्यूल-सिम फ़ोन है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
वहीँ अगर कार्बन टाइटेनियम माक 6 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 6-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, इसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है. फ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है और इसे 32GB तक के माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार्बन ने नए वर्चुअल रियालिटी हेडसेट को ABS प्लास्टिक फाइबर से बनाया है. VR हेडसेट में बाई-कॉन्वेक्स लेंस दिए गए है. कार्बन क्वात्रो L52 और टाइटेनियम माक 6 में VR ऐप पहले से इंस्टॉल हैं. यूज़र इसकी मदद से VR वीडियो खुद बना सकते हैं.
इसे भी देखें: हुवावे वॉच भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 22,999
इसे भी देखें: Phicomm Clue 630 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,999