कार्बन क्वांट्रो L45 IPS स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन लिस्ट

Updated on 09-May-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया फ़ोन क्वांट्रो L45 IPS बाज़ार में पेश किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की आधिकारिक साइट पर लिस्ट किया गया है. हालाँकि अभी तक इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 4G सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्टफ़ोन ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

अगर कार्बन क्वांट्रो L45 IPS स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है, स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

अगर कार्बन क्वांट्रो L45 IPS स्मार्टफ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 1800mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 4G सपोर्ट भी दिया गया है. यह वाई-फाई, माइक्रो-USB जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है और यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है.

इसे भी देखें: 2019 तक 55,669 गाँवों में उपलब्ध होगी मोबाइल कनेक्टिविटी: DoT

इसे भी देखें: बाज़ार में जल्द पेश होगी नई एंड्राइड वन के डिवाइसेस

Connect On :