कार्बन ने लॉन्च किये 4 नए स्मार्टफोंस, सभी आते हैं आपके बजट में
कार्बन ने भारतीय बाज़ार में अपने चार नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह अपने कुछ पोपुलर स्मार्टफोंस पर 50 फीसदी तक का बड़ा डिस्काउंट दे रही है.
कार्बन ने भारतीय बाज़ार में अपने 4 स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोंस में टाइटेनियम S205 प्लस शामिल है जिसकी कीमत Rs. 6,790 है, इसके साथ ही एक एंट्री लेवल स्मार्टफ़ोन अल्फ़ा A93 को भी लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत Rs. 3,490 है, साथ ही बाज़ार में अल्फ़ा A91 को भी उतारा गया है जो आपको Rs. 3,290 में मिलेगा इसके अलावा चौथा स्मार्टफ़ोन है अल्फ़ा 112 जिसे कार्बन ने Rs. 2,890 की कीमत में लॉन्च किया है.
इसके साथ ही बता दें कि कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह अपने कुछ पोपुलर स्मार्टफोंस पर आपको 50 फीसदी का बड़ा डिस्काउंट देगी. इन स्मार्टफोंस में टाइटेनियम माक 5, माक 2 और टाइटेनियम S201 शामिल हैं. यह डिस्काउंट आपको कंपनी की ओर से दिवाली के मौके पर दिया जा रहा है, तो अगर आप लम्बे समय से कार्बन का कोई स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे थे, उसे लेने का सही समय आ गया है क्योंकि आपको कार्बन के शानदार स्मार्टफोंस 50 फीसदी तक के बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं. कार्बन ने यह घोषणा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है.
अगर बात करें कार्बन के नए स्मार्टफ़ोन S205 की तो इया स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है. जो आपको ड्रैगन ट्रेल ग्लास के साथ मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.2Ghz ड्यूल-कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है साथ ही इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा रही है जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. एंड्राइड लोलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफ़ोन में आपको 2200mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी मिल रही है. साथ ही अगर कैमरा की बात करें तो 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-फ़्लैश के साथ और 3.2 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा रहा है.
आइये अब बात करते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन अल्फ़ा A93 की तो इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की 854×480 पिक्सेल FWVGA डिस्प्ले, 1.2GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 512MB रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं आदि इस स्मार्टफोन में मिल रहे हैं. बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. कैमरा के बारे में चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का रियर और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इसके स्मार्टफ़ोन में 1400mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.
तीसरा स्मार्टफोन अल्फ़ा A91 है. आपको इसमें 4-इंच की 800×480 पिक्सेल की WVGA डिस्प्ले, 1GHz प्रोसेसर, 256MB रैम, 512MB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलता है साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सेल का रियर और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है स्मार्टफ़ोन में 2000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है.
अब आते हैं आखिरी और सबसे सस्ते फ़ोन अल्फ़ा 112 पर, इस स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की डिस्प्ले जो आपको 800×480 पिक्सेल रेजोल्यूशन ऑफर कर रही है, स्मार्टफ़ोन 1GHz प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसके साथ ही इसमें 256MB रैम और 512MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसे आप बढ़ा भी सकते हैं. फ़ोन एंड्राइड 4.2 जेलीबीन पर चलता है, जो आजकल के स्मार्टफोंस से लगभग गायब सा हो गया है. अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का रियर और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. फ़ोन में आपको 1300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.