कार्बन ने अपने 4 स्मार्टफोंस के नए 4G वर्ज़न पेश किये हैं. कार्बन के इन नए 4G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोंस में- औरा नोट 4G, K9 स्मार्ट 4G, टाइटेनियम विस्टा 4G और विराट 4G शामिल हैं. औरा नोट 4G और K9 स्मार्ट 4G की कीमत क्रमश: Rs. 6,490 और Rs. 5,090 है. इसके अलावा टाइटेनियम विस्टा 4G और विराट 4G की कीमत क्रमश: Rs. 5,790 और 5,790 है.
कार्बन औरा नोट 4G
ये कार्बन की ओर से पहला ऐसा स्मार्टफ़ोन है जिसे फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया था. इसमें 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मिल रही है साथ ही इसमें 1.25GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 चिपसेट भी मिल रहा है. फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 5MP का फ्रंट और 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2800mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. और इसमें 2GB की रैम 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
K9 स्मार्ट 4G
इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FWVGA टफ ग्लास डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें 1.2GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर माली-T720 GPU के साथ दिया गया है और इसमें 1GB की रैम भी दी गई है.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 2300mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है. फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. ये फ़ोन आपको ब्लैक और ग्रे रंग में मिल जाएगा.
कार्बन टाइटेनियम विस्टा 4G
इसमें आपको 5-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, साथ ही इसके साथ आपको सावन, वूट और डेलीहंट का कंटेंट भी मिल रहा है. इसके अलावा इसमें आपको 1.25GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर और 1GB की रैम भी मिल रही है. इसके अलावा इसमें आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.
K9 विराट 4G
इस स्मार्टफ़ोन की बात करें तो इसमें आपको 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है साथ ही यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें 1.25GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर मिल रहा है. कैमरा की बात करें तो फ़ोन में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2800mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. इस स्मार्टफ़ोन को आप वाइट शैम्पेन और ब्लैक रंग में ले सकते हैं.