digit zero1 awards

कार्बन K9 विराट स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

कार्बन K9 विराट स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
HIGHLIGHTS

कार्बन K9 विराट स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,799 है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी कार्बन ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन K9 विराट पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन को फ़िलहाल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नेपडील पर लिस्ट किया गया है. इसे यहाँ Rs. 4,799 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. यह शैम्पेन गोल्ड और ग्रे रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

कार्बन K9 विराट स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह 1.3GHZ क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

कार्बन K9 विराट में 2800mAh की बैटरी भी मौजूद है. कंपनी का दावा है कि यह 350 घंटों का स्टैंड-बाय टाइम और 8 घंटों का टॉक टाइम देती है. स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है, इसमें 3G, वाई-फाई, वाई-फाई हॉटस्पॉट, GPS, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसका साइज़ 154 x 78.9 x 11.7 mm और वजन 173.4 ग्राम है.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo