स्मार्टफ़ोन को आप स्नेपडील के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर ले सकते हैं.
4G VoLTE सपोर्ट आजकल के स्मार्टफ़ोन निर्माताओं के लिए पहली प्राओरिटी बन गई है. और आज हल स्मार्टफ़ोन निर्माता इसी खूबी के साथ अपना स्मार्टफ़ोन लॉन्च करना चाहता है. आपको बता दें कि कार्बन ने जनवरी 2016 में अपना K9 स्मार्ट स्मार्टफ़ोन पेश किया था. और अब इस स्मार्टफ़ोन का 4G वर्ज़न K9 स्मार्ट 4G पेश किया गया है इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,777 है. स्मार्टफ़ोन को स्नेपडील के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर ख़रीदा जा सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन के फीचर और स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर mali-T720 के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 1GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.
कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5MP का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है. हालाँकि रियर कैमरा के साथ LED फ़्लैश भी आपको मिल रही है.
फ़ोन में 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले 854x480p के साथ मिल रही है. फ़ोन में आपको 2300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. जो कंपनी के अनुसार ये लगभग 6 घंटे का 2G टॉक टाइम और लगभग 250 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देती है. इसके अलावा इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं.