इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस कैमरा मौजूद है.
फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने कार्बन औरा स्लीक 4G स्मार्टफोन पेश किया है. यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है. कंपनी की ओर से इसकी कीमत और लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
लिस्टिंग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्बन औरा स्लीक 4G में 5 इंच FWGA डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 854 X 480 पिक्सल है. इस डिवाइस में 1.1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 1.1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 1GB और इंटरनल स्टोरेज 8GB है जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कार्बन औरा स्लीक 4G में 5 मेगापिक्सल ऑटो-फोकस कैमरा LED फ्लैश के साथ उपलब्ध है. फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में बैटरी 2000mAh है. कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 2G पर 8 घंटे, 4G पर 4 घंटे और स्टैंडबाई पर 130 घंटे तक चलती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई, वाईफाई हॉटस्पॉट, GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, एक्सलरोमीटर, G-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर मौजूद है. यह डिवाइस VR ग्लासेस के साथ कंपैटिबल है. इस स्मार्टफोन का वजन 174 ग्राम है. कार्बन ने पिछले साल कार्बन औरा नोट 4G, K9 स्मार्ट 4G, टाइटेनियम विस्टा 4G और K9 विराट 4G लॉन्च किया था.