कल Infinix Note 12 5G सीरीज भारत में लॉन्च होने वाली है। सीरीज में 108MP प्राइमरी कैमरा और AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। फोन को लॉन्च के बाद Flipkart पर सेल किया जाएगा। सीरीज की टैगलाइन थ्रिल और ठंडर रखी गई है।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone (1) के लिए Flipkart पर शुरू हुए प्री-ऑर्डर, देने होंगे 2000 रुपये
Infinix ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि यह फोन भारत में 8 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर सीरीज के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई गई है। डिवाइस में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा, फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी। बताते चलें कि यह एक 5 जी फोन होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो रेक्टेंग्यूलर मॉड्यूल में मौजूद होगा।
फोन के फ्रंट पैनल पर वॉटर-ड्रॉप नॉच मिलेगा और डिवाइस में पतले बेजल्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन के राइट साइड पर पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए जाएंगे। पॉवर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा।
यह भी पढ़ें: मैक्सहब ने भारत में डिस्प्ले और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डिवाइस पोर्टफोलियो में 3 नए इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च किए
फोटोग्राफी के के लिए, Infinix Note 12 5G में 108MP का मुख्य कैमरा होगा, जिसके साथ कथित तौर पर 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा। आगे की तरफ, डिवाइस में 16MP का सेल्फी शूटर दिया जाएगा। अंत में, Infinix Note 12 5G में फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की जानकारी सामने आई है।