रैंसमवेयर के बाद अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर जूडी मालवेयर अटैक का खतरा
दुनिया भर में लगभग 2 बिलियन इंफेक्टेड एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक्टिव हैं.
Judy मालवेयर अटैक से गूगल प्ले स्टोर पर लगभग 41 ऐप्स प्रभावित हुए हैं. इतना ही नहीं, बताया जा रहा है 8.5 मिलियन से 36.5 मिलियन तक हैंसेट्स इससे इंफेक्टेड हैं. गूगल ने यह घोषणा की है कि दुनिया भर में लगभग 2 बिलियन इंफेक्टेड एंड्रॉयड स्मार्टफोन एक्टिव हैं.
चेक प्वाइंट रिसर्चर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जूडी मालवेयर एक ऑटो-क्लिकिंग एडवेयर है जिसे एडवर्टीजमेंट्स पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करके रेवेन्यू जनरेट के लिए डिजाइन किया गया है. इन इंफेक्टेट ऐप्स को 18.5 मिलियन टाइम डाउनलोड किया गया है.
इनमें से कुछ ऐप तो कई सालों से प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. चेक प्वाइंट रिसर्चर्स ने गूगल को इन इंफेक्टेड ऐप्स के बारे में अलर्ट किया था जिसके बाद गूगल ने इन इंफेक्टेड ऐप्स को हटाना शुरु कर दिया है.
आपको बता दें कि इससे पहले रैंसमवेयर वानाक्राई नाम से एक वायरस ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया था. इस वायरस की चपेट में दुनिया के 150 देश आए थे. हालांकि भारत में इस वायरस का कुछ खास असर देखने को हीं मिला था.