कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन 5-6 घंटों का टॉकटाइम देता है और यह 5 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी देता है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी जोश ने बाज़ार में अपना नया फीचर फ़ोन पॉवर प्लस पेश किया है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 2250mAh की दमदार बैटरी से लैस है. कंपनी ने पॉवर प्लस फीचर फ़ोन की कीमत Rs. 995 रखी है.
यह एक ड्यूल-सिम फ़ोन है. इसमें 1.8-इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है. यह माइक्रो-SD कार्ड के सपोर्ट के साथ आता है. यह 8GB की SD कार्ड को सपोर्ट करता है. इसमें के VGA कैमरा भी मौजूद है.
कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन 5-6 घंटों का टॉकटाइम देता है और यह 5 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी देता है. इसमें GPRS/EDGE, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फ़ोन ब्लैक और वाइट रंग में उपलब्ध है. इसमें के बिल्ट-इन टोर्च भी दी गई है.