जोश मोबाइल्स ने 2250mAh बैटरी से लैस फीचर फ़ोन पॉवर प्लस किया पेश

जोश मोबाइल्स ने 2250mAh बैटरी से लैस फीचर फ़ोन पॉवर प्लस किया पेश
HIGHLIGHTS

कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन 5-6 घंटों का टॉकटाइम देता है और यह 5 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी देता है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी जोश ने बाज़ार में अपना नया फीचर फ़ोन पॉवर प्लस पेश किया है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 2250mAh की दमदार बैटरी से लैस है. कंपनी ने पॉवर प्लस फीचर फ़ोन की कीमत Rs. 995 रखी है.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

यह एक ड्यूल-सिम फ़ोन है. इसमें 1.8-इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है. यह माइक्रो-SD कार्ड के सपोर्ट के साथ आता है. यह 8GB की SD कार्ड को सपोर्ट करता है. इसमें के VGA कैमरा भी मौजूद है. 

कंपनी का दावा है कि यह फ़ोन 5-6 घंटों का टॉकटाइम देता है और यह 5 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी देता है. इसमें GPRS/EDGE, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फ़ोन ब्लैक और वाइट रंग में उपलब्ध है. इसमें के बिल्ट-इन टोर्च भी दी गई है.

इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499

इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo