Jivi मोबाइल्स में एक नया फ़ोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज़ Rs. 699 तय की गई है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 699 से Rs. 1,199 तक है.
Jivi मोबाइल्स में एक नया फ़ोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत महज़ Rs. 699 तय की गई है. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 699 से Rs. 1,199 तक है. इस स्मार्टफ़ोन में कम कीमत में आपको बढ़िया स्पेक्स मिल रहे हैं. इसके साथ ही जो लोग एक सस्ता स्मार्टफ़ोन लेना चाहते हैं उनके लिए ये एक बढ़िया फ़ोन हो सकता है.
कंपनी के CEO पंकज आनंद ने कहा है कि, “कम कीमत में हमें ये सात नए फोंस लॉन्च करने पर ख़ुशी है. ये फोंस उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. ये फोंस 699, 799, 849, 949, 1099 और 1199 में ख़रीदे जा सकते हैं.”