JioPhone Prima 4G के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये 10 महत्त्वपूर्ण बातें! खरीदने से पहले जान लें

Updated on 09-Nov-2023
HIGHLIGHTS

JioPhone Prima 4G को कुछ टाइम पहले ही शोकेस कर दिया गया था।

JioPhone Prima 4G KaiOS पर चलता है। इसमें कई सोशल मीडिया ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

JioPhone Prima 4G की 10 खास बाते हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।

Reliance Jio की ओर वे JioPhone Prima 4G को लॉन्च कर दिया गया है, यह फोन KaiOS पर चलता है। इसके अलावा इसमें ग्राहकों के लिए कुछ सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है।

एक Keypad Phone होने के चलते फोन में आपको कई अड्वान्स फीचर मिलते हैं। आपको बता देते है कि इस फोन को सबसे पहले Jio की ओर से IMC 2023 में शोकेस किया गया था। अब इस फोन को लॉन्च के साथ ही सेल पर भी उपलब्ध करा दिया गया है, इस फीचर फोन के स्पेक्स आपका दिमाग घुमा सकते हैं। आइए जानते हैं JioPhone Prima 4G से जुड़ी 10 महत्त्वपूर्ण बातें जो आप इससे पहले नहीं जानते होंगे।

यह भी पढ़ें: Jio Diwali Dhamaka: Jio लाया अनोखा ऑफर, अब Unlimited calling और Data के साथ मिलेगा ये Extra बेनेफिट

JioPrima

JioPhone Prima 4G से जुड़ी 10 महत्त्वपूर्ण बातें क्या हैं?

  • यह एक 4G Phone है, इसके अलावा इसे KaiOS पर लॉन्च किया गया है। इसमें ग्राहकों के लिए WhatsApp, Facebook और YouTube का सपोर्ट भी दिया गया है। हालांकि इसमें एक keypad phone के चलता कुछ ज्यादा ही फीचर मौजूद हैं।
  • JioPhone Prima 4G में ग्राहकों को कई Jio Apps का भी एक्सेस मिलता है, जिस कारण यह फोन और भी ज्यादा खास बन जाता है।
  • इस फोन में JioTV, JioSaavn, JioNews और JioCinema का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा ग्राहक JioPay के माध्यम से UPI Payments भी कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट के लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है, यानि एक महंगे स्मार्टफोन को खरीदने की जरूरत नहीं है।
  • आपको जानकारी के लिए बता देते है कि JioPhone Prima 4G में ग्राहकों के लिए Voice Assistant सुविधा भी मौजूद है। फोन में आप Google Assistant को चला सकते हैं।
  • यहाँ आपको बता देते है कि JioPhone Prima 4G में एक 2.4-इंच की TFT डिस्प्ले है, जो 320×240 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है।
  • JioPhone Prima 4G में ग्राहकों को 23 भारतीय भसशाओं का सपोर्ट भी मिलता है।
  • फोन में 512GB रैम मिलती है, इसके अलावा फोन में एक 1800mAh की बैटरी भी मौजूद है, जो कंपनी के अनुसार लंबे समय तक चलती है।
  • फोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है, जिसके माध्यम से आप 128GB तक स्टॉरिज को बढ़ा भी सकते हैं।
  • इतना ही नहीं, इस फोन में एक 3.5mm का हेडफोन जैक स्लॉट मिलता है। फोन में फ्लैशलाइट भी मिलती है।
  • इतना सब कुछ, ग्राहकों के लिए JioPhone Prima 4G के तौर पर मात्र 2599 रुपये की कीमत में आता है।
  • आप इस फोन को Amazon India, JioMart और Reliance Digital से खरीद सकते हैं।
JioPrima sale on amazon india

यह भी पढ़ें: Special Diwali Sale! Brand New iPhone 14 की खरीद पर आधी कीमत में मिलेंगे ये AirPods, जल्दी करें, Limited है Offer

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :