JioPhone Next Unboxing विडियो हो रहा है वायरल: कंपनी ने बताया इसे फेक

Updated on 29-Oct-2021
HIGHLIGHTS

JioPhone Next अभी नहीं हुआ है लॉन्च

Youtube पर इस फोन की फेक अनबॉक्सिंग विडियो हो रही है वायरल

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा JioPhone Next

जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) लगातार चर्चा में बना हुआ है जिसे इस दिवाली लॉन्च किया जाएगा। फोन की कीमतें अभी तक सामने नहीं आई हैं लेकिन ये दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन (world’s cheapest smartphone) होने वाला है। इस बात को मुकेश अंबानी खुद बता चुके हैं। कंपनी ने एक दिन पहले इसके कुछ फीचर्स की जानकारी भी साझा की हैं। हालांकि, यूट्यूब (Youtube) पर इस फोन की अनबॉक्सिंग के कई विडियो आ रहे हैं जिनमें फोन के बारे में जानकारी दी जा रही है।

अब सवाल यह है कि जब कंपनी ने जियोफोन नैक्स्ट (JioPhone Next) अब तक लॉन्च ही नहीं किया तो फिर इसकी अनबॉक्सिंग कैसे हो सकती है। यह भी पढ़ें: भारत सस्ते मोबाइल डाटा में सबसे आगे, 7 साल में 46 गुना बढ़ी खपत, लेकिन स्पीड में नहीं कर सका कुछ खास

Youtube पर दिखा JioPhone Next का अनबॉक्सिंग विडियो

किसी भी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी के लिए हम यूट्यूब (Youtube) पर जाते हैं। यहां पर फोन का विडियो और जानकारी दोनों मिल जाते हैं। जब बात JioPhone Next की करें तो फोन काफी समय से चर्चा में है और फोन से जुड़ी अनबॉक्सिंग विडियो सामने आई है। विडियो में जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next box) के बॉक्स को देखा गया है जिसमें से हैंडसेट, चार्जर, केबल भी निकल कर आई। फोन की बूटिंग प्रोसेस के दौरान जियो का ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिखाई दिया। यह भी पढ़ें: ज़ेस्ट ड्रीम बिग, पे स्मॉल कॅम्पैन के साथ TCL 4K QLED स्मार्ट TVs की रेन्ज पर बड़े ऑफ़र

विडियो को फेक साबित करती हैं ये बातें

विडियो में जो बॉक्स उपयोग किया गया है उन पर जियोफोन नैक्सट (JioPhone Next) और Jio लोगो वाला प्रिंट आउट निकालकर चिपकाया गया है। इस पर गूगल का लोगो मौजूद नहीं है जबकि फोन को Jio और Google दोनों ने मिलकर बनाया है।

अनबॉक्सिंग में जो विडियो दिखाया जा रहा है वो Jio का नहीं है। दरअसल, जियोफोन नैक्सट (JioPhone Next) में पुराने स्मार्टफोन की तरह ऊपर के हिस्से में फ्रंट कैमरा फिट किया गया है जबकि विडियो में जो फोन है उसमें वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले दी गई है। फोन के बैक पर Jio या Google का लोगो नज़र नहीं आ रहा है। यह भी पढ़ें: Reliance Jio के इस Recharge Plan में मिलता है 90GB तक डेटा, 129 रुपये में सबसे सस्ता प्लान

फोन के ऑन होने पर बूटिंग प्रोसेस के दौरान जियो ऑएस (Jio OS) दिख रहा है, वहीं प्रोसेस पूरा होने के बाद Android Pie का लोगो नज़र आता है जबकि Jio ने इस स्मार्टफोन के लिए Google से खास प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करवाया है। ये OS android पर आधारित होगा। यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: बस मिनटों में जाने कितनी जगह इस्तेमाल हो रहा है आपका आधार कार्ड, ऐसे चेक करें

रिलायंस जियो ने इन विडियोज़ को बताया फेक

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ विडियोज़ को रिलायंस जियो के साथ शेयर किया गया और इन्हें देखने के बाद कंपनी ने इन्हें पूरी तरह फेक बताया है। अभी तक कंपनी ने जियोफोन नेक्स्ट को लॉन्च ही नहीं किया है। विडियो में दिखने वाला बॉक्स और फोन दोनों फेक हैं। विडियो में दिखाया गया फोन फेक है। Jio अपने इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर नहीं बेचेगी क्योंकि कंपनी की खुद की कोरियर कंपनी है। बॉक्स पर कंपनी का जो लोगो नज़र आ रहा है वो उसके लेटरहेड का है, जिसे कंपनी दूसरी जगहों पर इस्तेमाल नहीं करती। फोन लॉन्च होने के बाद इसके बॉक्स पर गूगल (Google) का लोगो ज़रूर नज़र आएगा। यह भी पढ़ें: 5000mAh की बैटरी और 5G की ताकत के साथ लॉन्च हुआ OPPO का नया स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत

Via

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :