रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के जियोफोन (Phone) (JioPhone) नेक्स्ट (Next) की बुकिंग शुरू हो गई है। इस फोन (Phone) की सेल इस Diwali 2021 से होने वाली है। स्मार्टफोन (Phone) को जियो (Jio) ने गूगल (Google) (Google) के सहयोग से डिजाइन किया है। यह नया फोन (Phone) गूगल (Google) के नए ऑपरेटिंग सिस्टम 'प्रोग्रेस' और क्वालकॉम के दमदार प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।
JioPhone Next को बुक करने के तीन तरीके हैं। पहला तरीका www.JIO.COM/NEXT लिंक पर जाकर ऑनलाइन मोबाइल बुक सकते हैं। अन्य ग्राहक अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) से 7018270182 पर 'HI' लिखकर मैसेज भेज सकते हैं। तीसरा तरीका है जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर जाकर फोन (Phone) बुक कर सकते हैं। JioMart Digital के देश भर में लगभग 30,000 स्टोर पार्टनर हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 12 मिल रहा दंग कर देने वाले दाम में, दिवाली पर मिल रहा अभी तक के सबसे कम दाम में, जल्दी करें
फोन (Phone) में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन (Phone) में क्वालकॉम का क्वाडकोर क्यूएम 215 प्रोसेसर है। साथ ही, फोन (Phone) में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन (Phone) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन (Phone) में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक नैनो सिम भी लगाई जा सकती है। इसमें 3500mAh की बैटरी भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प हैं। हॉटस्पॉट की सुविधा भी फोन (Phone) में दी गई है।
यह भी पढ़ें: Airtel के इन दो प्लांस में कांटे की टक्कर, केवल 1 रुपये के अंतर में अनलिमिटेड ऑफरिंग, देखें डीटेल
इस प्लान (Plan) में ग्राहक को 18 महीने के लिए 350 रुपये और 24 महीने के लिए 300 रुपये देने होंगे। प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को हर महीने 5GB डेटा और 100 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
जहां आपको 18 महीने की किस्त के लिए 500 रुपये और 24 महीने की किस्त के लिए 450 रुपये देने होंगे। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है।
यह 18 महीने की किश्तों में 550 रुपये और 24 महीने की किश्तों में 500 रुपये प्रति माह का भुगतान करने के बाद आपको 2GB डेटा ऑफर करता है।
यह प्लान (Plan) उनके लिए है जो बहुत ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान (Plan) में 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। इसमें 18 महीने के लिए 600 रुपये और 24 महीने के लिए 550 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स एक बार कर लें ये रिचार्ज तो 2 साल के लिए हो जाएंगे फ्री, Airtel और Vi को लगा तगड़ा झटका