अगर आपने भी JioPhone के लिए प्री-बुकिंग है तो हम आपको बता दें कि अभी आपको इसके लिए थोडा और इंतज़ार करना पड़ सकता है. Financial Express (FE) के अनुसार, जियो लोजिस्टिक्स कंपनियों के साथ डील कर रही है जिससे JioPhone की इस बड़ी क्वांटिटी की डिलीवरी आसानी से की जा सके. Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
FE ने यह भी दावा किया है कि, JioPhones ताइवान से आयत किए जा रहे हैं और कंपनी इन ऑर्डर्स को जल्दी पूरा करने के लिए प्रतिदिन 1 लाख से ज़्यादा हैंडसेट्स डिलीवर करेगी. गौरतलब है कि JioPhones सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद में डिलीवर किए जाएँगें, इसके बाद यह फोंस जियो सेंटर्स और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर भेजे जाएँगें और फिर सीधे डीलर्स को तक पहुँचेंगें.
अगर आपने JioPhone की प्री-बुकिंग की थी तो आप इसे ट्रैक भी कर सकते हैं. आपके पास इसके लिए दो विकल्प हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन. अगर आप ऑफलाइन अपना फ़ोन ट्रैक करना चाहते हैं तो 18008908900 पर कॉल करें और IVR के निर्देशों को फॉलो करें. इसके बाद आपको एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके JioPhone की बुकिंग डिटेल्स, डिलीवरी की तारीख और स्टोर की डिटेल्स मौजूद होंगीं. फ़िलहाल, लोगों को इन दोनों विकल्पों में ही कुछ जानकारी हासिल नहीं हो रही है. जैसे-जैसे फोन की डिलीवरी की तारिख करीब आएगी यह प्रॉब्लम भी सोल्व कर दी जाएगी.
अगर आप ऑनलाइन तरीके से अपने JioPhone की बुकिंग ट्रैक करना चाहते हैं तो आप माई जियो ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऐप खोलने के बाद मैनेज बुकिंग ऑप्शन पर टैप करना होगा. यहाँ आपको अपना रजिस्टर्ड नंबर डालना होगा इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा, उसे भी आपको यहाँ डालना होगा. आप माई वाउचर पेज पर पहुँच जाएँगें. अभी यह पेज कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है लेकिन फोन की डिलीवरी की तारीख करीब आते ही यहाँ भी आपको जानकारी मिल जाएगी.
JioPhone की बुकिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. प्री-बुकिंग के दौरान जियो की वेबसाइट और माई जियो ऐप पर कुछ परेशानियाँ आई थीं. जियो का दावा है कि उपभोक्ताओं को कुछ परेशानियों का सामना करने के बावजूद भी Jio feature phone के लिए 4 मिलियन की प्री-बुकिंग की गई है.
Amazon दे रहा है आज लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट