हम सभी जानते हैं कि भारतीय बाजार में जियोफोन ने बड़ी सफलता हासिल की है, कंपनी की ओर से इस डिवाइस के लगभग 25 मिलियन यूनिट्स को सेल भी किया जा चुका है। हालाँकि जल्द ही JioPhone 2 भी आपके हाथों में होने वाला है।
हम सभी जानते हैं कि भारतीय बाजार में जियोफोन ने बड़ी सफलता हासिल की है, कंपनी की ओर से इस डिवाइस के लगभग 25 मिलियन यूनिट्स को सेल भी किया जा चुका है। हालाँकि जल्द ही JioPhone 2 भी आपके हाथों में होने वाला है।
आपको बता दें कि नए नए डिवाइस की घोषणा कंपनी की ओर से आज से कुछ हफ़्तों पहले ही अपनी एक जनरल मीटिंग के दौरान JiPhone 2 की भी घोषणा की थी, इस डिवाइस को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेल किया जा सकता है। कीमत और डिजाईन के अलावा इन दोनों यानी पुराने और नए डिवाइस में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है।जियोफोन 2 को मायजियोऐप और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाने वाला है।
अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आप मायजियो ऐप या जियो की वेबसाइट पर जाकर इस डिवाइस के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, इसके बाद आप Get Now ऑप्शन पर जाकर आगे बढ़ सकते हैं, इसके बाद यहाँ आपको अपनी डिटेल्स यहाँ फिल करनी होंगी, यहाँ आपको आपके पते के अलावा अन्य जरुरी सूचना दर्ज करनी होंगी।
इसके बाद आपको लगभग Rs 2,999 की पेमेंट, नेट बैंकिंग, या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करनी होगी। जैसे ही आप इस प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं, वैसे आपको बुकिंग कन्फर्म हो जाने वाली है। इसके बाद डिवाइस आपके घर तक कुछ ही दिनों में पहुँच जाने वाला है। जियोफोन 2 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो जाने वाला है।