जहां खबर आ रही है कि JioPhone और JioPhone 2 को व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिलने में देरी हो सकती है, वहीँ सामने आ रहा है कि यूजर्स को जल्द ही Youtube का सपोर्ट मिल जाएगा, आपको बता देता दें कि कंपनी का कहना है कि सिस्टम अपडेट के बाद यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
अभी पिछले महीने में ही अपनी जनरल मीटिंग में रिलायंस जियो की ओर से जियोफोन की ही पीढ़ी के नए फोन यानी जियोफोन 2 को लॉन्च किया था। इसके लॉन्च के समय ही कहा गया था कि इन दोनों ही फोंस को जल्द ही फेसबुक, व्हाट्सऐप और यूट्यूब का सपोर्ट मिल जाएगा।
अब जियोफोन 2 खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यूजर्स को इस डिवाइस में व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिलने में देरी हो सकती है।
जैसा कि कहा गया था कि व्हाट्सऐप और यूट्यूब को जियोफोन और जियोफोन 2 के लिए लॉन्च किया जाएगा, हालाँकि ऐसा हुआ नहीं है। अगर हम Quint की एक रिपोर्ट की मानें तो ऐसा कहा जा सकता है कि यूट्यूब पहले ही जियोस्टोर पर उपलब्ध हो गया है, इसके अलावा यूजर्स इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सिस्टम अपडेट के बाद यूजर्स इसे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अब मात्र कुछ ही दिनों का इंतज़ार करना होगा।
हालाँकि व्हाट्सऐप को लेकर ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि अभी ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर कब तक रिलायंस जियोफोन और जियोफोन 2 को कब तक व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिलेगा। इस समय ऐसा ही कहा जा सकता है कि यूजर्स को इसके लिए इंतज़ार ही करना होगा।