भारत में लॉन्च हुआ 2000 रुपये से भी सस्ता फोन, UPI से लेकर देख सकते हैं लाइव टीवी फ्री, देखें असली प्राइस

Updated on 30-Jul-2024
HIGHLIGHTS

Jio की ओर से नए Jio Bharat J1 फोन को एक 4G Feature Phone के तौर पर लॉन्च कर दिया है।

इस 4G Feature Phone में Jio की ओर से UPI सपोर्ट के अलावा Live TV Support और HD Calling का फीचर भी दिया गया है।

Jio Bharat J1 Feature Phone को 4G सपोर्ट के अलावा 2000 रुपये से भी कम प्राइस में लॉन्च किया गया है।

Reliance Jio ने अभी हाल ही में अपने JioBharat J1 4G Feature Phone को लॉन्च कर दिया है। यह एक किफायती 4G Feature Phone है जो ग्राहकों को 2000 रुपये से भी कम कीमत में मिल सकता है। फोन को आप Amazon.in के माध्यम से खरीद सकते हैं, इसके अलावा इस फोन को Reliance Digital और JioMart Website से भी खरीदा जा सकता है। इस फोन का उद्देश्य कम कीमत में ग्राहकों को मॉडर्न फीचर प्रदान करना है। इसी कारण यह फोन बाजार में इस समय एक आकर्षक फोन बन जाता है।

JioBharat J1 4G Feature Phone के मॉडर्न फीचर

यहाँ हम आपको JioBharat J1 4G Feature Phone के कुछ मॉडर्न फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर इसमें आपको कम कीमत में क्या क्या मिलता है, जो इस फोन को एक नए जमाने का फोन बना देता है।

  • JioBharat J1 4G Feature Phone में ग्राहकों को कम कीमत में JioMoney के द्वारा UPI Payment करने की आजादी मिलती है।
  • इस फोन से कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा मिलता है। इस फोन का इस्तेमाल उन जगहों पर भी किया जा सकता है जहां डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रहा है।
  • UPI Support के अलावा इस 4G Phone में ग्राहकों HD Calling का भी लाभ मिलता है।
  • इस फोन में आपको स्ट्रीमिंग सेवाओं का भी लाभ दिया जा रहा है।
  • इस फोन पर ग्राहक लगभग 455 से ज्यादा लाइव टीवी का आनंद ले सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको JioCinema का इस्तेमाल करना होगा।
  • फीचर फोन ग्राहकों को आमतौर पर इस तरह की सुविधाएँ नहीं दी जाती हैं, इसी कारण इन फीचर्स का होना फोन को मॉडर्न बना देता है।
  • यह एक बेसिक फोन होने के नाते भी आपको TV कॉन्टेन्ट को देखने की अनुमति देता है।

JioBharat J1 के स्पेक्स और फीचर

आइए अब JioBharat J1 के कुछ स्पेक्स और फीचर आदि पर नजर डालते हैं, जो किसी भी अन्य फोन में आपको देखने को मिल जाने वाले हैं।

  • इस फोन में एक 2.8-इंच की डिस्प्ले मिलता है। हालांकि इसमें टच सपोर्ट मौजूद नहीं है। इस फोन को ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
  • इस फोन में एक सिंगल 0.3MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 2500mAh की बैटरी भी है।
  • आप फोन की बैटरी आप चेंज करना चाहते हैं तो आपको इसमें यह ऑफर भी मिलता है।
  • इसके अलावा फोन में एक 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है, इसकी स्टॉरिज को आप 128GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं।
  • आप इसमें FM का भी आनंद ले सकते हैं। इस फोन में आपको काफी कुछ मिलता है जो आपके मनोरंजन का खास ध्यान रखता है।

इस फोन के अन्य एक और खास फीचर की बात करें तो इसमें आपको 4G VoLTE सपोर्ट मिलता है। इसका मतलब है कि इसमें आपको बेहतरीन वॉयस क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने JioBharat J1 के लिए एक बेहतरीन प्लान का भी जिक्र किया है। इस फोन के साथ आप 123 रुपये के रिचार्ज प्लान को खरीद सकते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर), 14GB डेटा और 28 दिन की वैलिडीटी मिलती है।

  • यहाँ एक बात ध्यान में रखने वाली यह भी है कि इस फोन को केवल Jio Network पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसका मतलब है कि आप फोन को अन्य नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
  • इस फोन में ग्राहकों को 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :