Jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs BSNL: कौन-से प्लान में मिलता है हर रोज़ 3GB डाटा
हर रोज़ मिलता है 3GB डाटा
BSNL के प्लान में मिलती है 74 दिन की वैधता
जियो के Rs 299 प्लान में मिलता है हर रोज़ 3GB डाटा
Telecom प्रदाता अपने उपभोक्ताओं को प्रीपेड प्लान्स में अधिक-से-अधिक डाटा ऑफर कर रहे हैं। कई कम्पनियां समान कीमत में अलग-अलग बेनेफिट्स ऑफर करती हैं जैसे जियो, वोडाफ़ोन और एयरटेल के Rs 299 के प्रीपेड प्लान्स एक ही कीमत में अलग-अलग बेनेफिट्स ऑफर करते हैं। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे प्लान्स की जो प्रतिदिन 3GB डाटा ऑफर करते हैं। Reliance Jio के Rs 299 वाले प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा मिलता है, जबकि Bharti Airtel और Vodafone Idea के Rs 349 प्रीपेड प्लान में भी हर रोज़ 3GB डाटा पेश किया जाता है।
Reliance Jio 3GB Daily Data Prepaid Plan
Reliance Jio के Rs 299 वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इस प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा मिलता है। Recharge Plan में अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा आदि शामिल हैं।
Bharti Airtel 3GB Daily Data Prepaid Plan
Bharti Airtel अपने Rs 349 के प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा ऑफर कर रहा है और प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा, एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। Airtel यूज़र्स साथ ही एयरटेल TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी पा सकते हैं।
Vodafone Idea 3GB Daily Data Prepaid Plan
Bharti Airtel की तरह Vodafone Idea भी Rs 349 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ उपलब्ध है और 28 दिन की वैधता ऑफर करता है। वोडाफोन के इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। उपभोक्ताओं को वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन, Idea Movies & TV ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
BSNL 3GB Daily Data Prepaid Plan
अब बात करें BSNL के प्लान की तो इसकी कीमत Rs 399 है और इसकी अवधि 74 दिनों की है। प्लान में हर रोज़ 3.2GB डाटा, प्रतिदिन 250 कॉलिंग मिनट्स और प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं।