Airtel, Jio और Vodafone Idea टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान (Plan) पेश करती हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन के प्लान (Plan) काफी हद तक एक जैसे हैं, हालांकि कुछ प्लान (Plan) अलग-अलग बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। तीनों कंपनियों के पास 1GB डेटा (Data) से लेकर 3GB डेटा (Data) प्रतिदिन तक के प्लान (Plan) हैं। आज हम बात करेंगे एयरटेल, जियो और वोडाफोन के उन प्लान्स के बारे में जिनमें रोजाना 3GB डेटा (Data) मिलता है। आइए जानते है कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या मिलता है।
एयरटेल का 3GB डेटा (Data) प्लान (Plan) 599 रुपये डेली से शुरू होता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिन की है। एयरटेल के इस प्लान (Plan) के साथ, आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ प्रतिदिन 100 SMS और Disney+ Hotstar की एक साल की मोबाइल सदस्यता मिल रही है।
यह भी पढ़ें: Vivo T2x ने 50MP कैमरा, 144Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ ली एंट्री
दूसरे प्लान (Plan) की कीमत 699 रुपये है और यह भी प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) के साथ आता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 56 दिनों की है। इस प्लान (Plan) के साथ आपको कॉलिंग (Calling) और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिल रही है।
Jio के पास प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) वाले कई प्लान (Plan) हैं, हालांकि एक प्लान (Plan) 419 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान (Plan) में रोजाना 3GB डेटा (Data) मिलता है। साथ ही इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। इस प्लान (Plan) के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) की सुविधा है। Jio के प्लान (Plan) में प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान (Plan) में 6GB अतिरिक्त डेटा (Data) भी मिलता है। Jio के प्लान (Plan) में एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
Jio के दूसरे 3GB डेली डेटा (Data) प्लान (Plan) की कीमत 1,199 रुपये है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 84 दिनों की है। यह प्लान (Plan) सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ प्रति दिन 100 SMS भी प्रदान करता है।
जियो का एक और प्लान (Plan) 4,119 रुपये का है। इसमें 365 दिनों के लिए डेली 3GB डेटा (Data) के साथ प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं।
वीआई के 3GB डेटा (Data) वाले प्लान (Plan) की कीमत 475 रुपये है। यह 28 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन 3GB डेटा (Data) और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) के साथ प्रति दिन 100 SMS के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: Realme C30 के की-स्पेक्स आए सामने, जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है बजट फोन
दूसरा प्लान (Plan) 699 रुपये का है, जिसमें इतने ही फायदे मिलते हैं, लेकिन इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 56 दिनों की है। हालांकि Vodafone Idea के पास Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाला एक प्लान (Plan) है, जो 601 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान (Plan) की वैलिडिटी (Validity) 28 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 100 SMS भी प्राप्त होंगे।
वोडाफोन का एक अन्य प्लान (Plan) 901 रुपये का प्लान (Plan) है जिसमें प्रतिदिन 3GB डेटा (Data) मिलता है, जो 70 दिनों की वैधता प्रदान करता है।