जियो जल्द ही गूगल और मीडियाटेक के साथ मिलकर एक सस्ता एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन पेश कर सकता है.
जियो ने जब से बाजार में कदम रखा है तब से बाजार में छा गया है. कुछ समय पहले जियो ने बाजार में जियो फ़ोन को पेश किया था. अब ख़बरों को सही माने तो जियो जल्द ही बाजार में एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) पर आधारित एक नया स्मार्टफ़ोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है.
इस बारे में मीडियाटेक के हेड ऑफ़ मोबाइल्स TL Lee ने आज एक इवेंट के दौरान घोषणा की है. यह डिवाइस कंपनी के लेटेस्ट चिपसेट MT 6739 से लैस होगी और यह एंड्राइड ओरियो के हल्के वर्जन गो एडिशन पर आधारित होगी.
इसके साथ ही बता दें कि, मीडियाटेक ने इस एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन के कुछ सैंपल स्पेक्स के बारे में जरूर जानकारी दी है. इस हल्के ओएस के साथ फ़ोन में 512MB से लेकर 1GB तक की रैम मौजदू होगी. जियो के इस सस्ते स्मार्टफ़ोन में 4GB या 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.
इस नए मीडियाटेक प्रोसेसर में HD+ और FWVGA डिस्प्ले सपोर्ट भी मौजूद हो सकता है. इस फ़ोन की कीमत कम होगी ताकि ये बाज़ार में मौजूद Micromax Bharat 2 Ultra, Airtel Karbonn A40 Indian जैसे फोंस से मुकबला कर सके. इस जियो स्मार्टफ़ोन में 13MP + 8MP कैमरा सेटअप के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हो सकते हैं.