जियो फोन है देश का शीर्ष फीचर फोन ब्रांड : रिपोर्ट

जियो फोन है देश का शीर्ष फीचर फोन ब्रांड : रिपोर्ट
HIGHLIGHTS

काउंटरप्वाइंट ने कहा कि 1,500 रुपये मूल्य वाली जियो फोन की आपूर्ति में चौथी तिमाही के अंत में तेजी आई.

पिछले साल की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो फोन 27 फीसदी बाजार हिस्सेदारी (बिक्री के आधार पर) के साथ देश का शीर्ष फीचर फोन ब्रांड बन गया है। काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

काउंटरप्वाइंट ने कहा कि 1,500 रुपये मूल्य वाली जियो फोन की आपूर्ति में चौथी तिमाही के अंत में तेजी आई और यह डिवाइस मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने में सफल रही। फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है डिस्काउंट

काउंटरप्वाइंट के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने आईएएनएस को बताया, "इस फोन की रिकार्ड बिक्री के प्रमुख कारणों में 60 लाख से ज्यादा प्रीऑर्डर के साथ ही कई फीचर फोन यूजर्स द्वारा इस फोन में अपग्रेड करना रहा।"

पाठक ने कहा, "ये यूजर्स हमेशा से इसी तरह की डिवाइस इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन उसी आकार के डिवाइस पर डाटा का इस्तेमाल करने से उन्हें स्मार्टफोन चलाने के लिए ज्यादा सीखने की जरूरत नहीं पड़ी।" इसके साथ ही कंपनी द्वारा जियो फोन को 'मुफ्त' बताने से भी इसकी बिक्री में तेजी आई।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo