क्या आप जियोफ़ोन को खरीदना चाहते हैं? ऐसे इसे करें प्री-बुक
By
Kulveer Sharma |
Updated on 24-Jul-2017
HIGHLIGHTS
यह फ़ोन फ्री में उपलब्ध है, लेकिन इसे पाने के लिए यूजर को RS. 1500 का भुगतान करना होगा जो 3 सालों बाद वापस कर दिया जायेगा. यह सिर्फ सिक्यूरिटी डिपाजिट है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी कि 40वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान कई घोषणा की और आज 4G VoLTE फीचर फ़ोन जियोफ़ोन को लॉन्च किया है. यह फ़ोन 15 अगस्त से कुछ चुने हुए यूजर्स के लिए ट्रेल के लिए उपलब्ध होगा.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
जियोफ़ोन 24 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा, और यह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सितम्बर से मिलेगा.
अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे MyJio ऐप या जियो के रिटेलर स्टोर्स से 24 अगस्त से प्री-बुक कर सकते हैं.
यह फ़ोन फ्री में उपलब्ध है, लेकिन इसे पाने के लिए यूजर को RS. 1500 का भुगतान करना होगा जो 3 सालों बाद वापस कर दिया जायेगा. यह सिर्फ सिक्यूरिटी डिपाजिट है.