JioBharat B2: Jio जल्द ला रहा UPI पेमेंट करने वाला एक और बेहद सस्ता फीचर फोन, 4G की ताकत से होगा लैस

JioBharat B2: Jio जल्द ला रहा UPI पेमेंट करने वाला एक और बेहद सस्ता फीचर फोन, 4G की ताकत से होगा लैस
HIGHLIGHTS

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी Reliane Jio अब डिवाइसेज़ पर भी दुगना काम कर रही है।

जियो कथित तौर पर JioBharat प्लेटफॉर्म के तहत एक और फीचर फोन लॉन्च करने जा रहा है।

JioBharat B1 फीचर फोन यूजर्स के लिए बेहद किफायती कीमत पर 4G कनेक्टिविटी और UPI भुगतान करने की क्षमता लेकर आया था।

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी Reliane Jio अब डिवाइसेज़ पर भी दुगना काम कर रही है, खासकर फीचर फोन्स पर। कम्पनी का उद्देश्य भारत को 2G मुक्त बनाना है और इसीलिए जियो ऐसे फीचर फोन्स को पेश कर रहा है जो 4G को सपोर्ट करते हैं। 2023 में कम्पनी ने JioBharat प्लेटफॉर्म की घोषणा की थी, जिसके तहत कम्पनी ने कहा कि यह OEMs के साथ सहयोग करेगी और 1000 रुपए की रेंज में 4G क्षमताओं के साथ फीचर फोन्स लॉन्च करेगी। जियो ने JioBharat B1 को भी लॉन्च किया था जो वर्तमान में अमेज़न इंडिया पर केवल 1299 रुपए में लिस्टेड है।

अब, जियो कथित तौर पर JioBharat प्लेटफॉर्म के तहत एक और फीचर फोन लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि, कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर इस नए फोन की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की है, इसे एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। नया डिवाइस संभावित तौर पर JioBharat B2 होगा।

यह भी पढ़ें: AI से निर्मित फोटो/वीडियो पहचानने में हो रही दिक्कत, ये रहा तरीका, आजमाकर देखें

JioBharat B2 से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं?

JioBharat B1 फीचर फोन यूजर्स के लिए बेहद किफायती कीमत पर 4G कनेक्टिविटी, UPI भुगतान करने की क्षमता, जियो सिनेमा पर ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखना और बहुत कुछ लेकर आया था। इसलिए जियो भारत B2 को भी हमें कम नहीं समझना चाहिए। इस डिवाइस को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर स्पॉट किया गया है। इस फीचर फोन के बारे में बाकी डिटेल्स अभी उपलब्ध नहीं हैं। अब क्योंकि यह फोन BIS पर लिस्ट हो गया है, तो इसका लॉन्च संभावित तौर पर दूर नहीं है।

अभी ग्राहक अमेज़न इंडिया से JioBharat B1 को खरीद सकते हैं। इसके जरिए फीचर फोन यूजर्स JioCinema, JioSaavn, JioPay और अन्य जैसे प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर सकते हैं। इस फोन के अंदर एक डिजिटल कैमरा और एक 2000mAh की बैटरी पैक की गई है। यह केवल जियो नेटवर्क के लिए लॉक्ड है और 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इस डिवाइस में 2.4-इंच डिस्प्ले मिलती है और यह एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स और क्षमताओं के साथ नोकिया, मोटोरोला और लावा की पेशकशों का प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट है।

यह भी पढ़ें: बेकार Spam Calls से तंग आ गए हैं? यहाँ जानें चुटकियों में छुटकारा पाने का आसान तरीका

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo